May 1, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य*

Spread the love

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

*1. थाना गोला – हत्या के आरोप में 09 घण्टे के अन्दर मय आला कत्ल के साथ अभियुक्तगण* 1. अमरनाथ तिवारी पुत्र बलराम तिवारी निवासी जगदीशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर व 2. एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद आला कत्ल (रॉड नुमा नुकिला गुप्ती) । *यथा मु0अ0सं0* 919/20 धारा 302 भादवि ।
*2. थाना गोरखनाथ – नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त* पुनीत चौहान पुत्र गुड्डू चौहान निवासी रामजानकी नगर निकट दुर्गा मन्दिर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 1051/2020 धारा 363,366,376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट ।
*3. थाना बेलघाट – अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त* आशिफ खान पुत्र इसलाम खान निवासी कस्बा बेलघाट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद तमंचा 315 बोर । *यथा मु0अ0सं0* 808/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
*4. थाना चिलुआताल – चोरी के आरोप में अभियुक्त* धीरज पुत्र निरंजन निवासी बैजनाथपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद मोबाइल सैमसंग । *यथा मु0अ0सं0* 803/20 धारा 41,411 भादवि ।
*5. थाना गगहा – चोरी के आरोप में अभियुक्त* विनीत मिश्रा पुत्र स्व0 गौतम मिश्रा निवासी सिधुआपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 01 अदद मोटरसाइकिल । *यथा मु0अ0सं0* 684/2020 धारा 379,411 भादवि ।
*6. थाना कैम्पियरगंज – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त* दिनेश निषाद पुत्र जोखन निवासी मुसाबार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 10 ली0 अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* 906/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
*7. थाना रामगढ़ताल – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्तगण* 1. राम भजन पुत्र रामप्रीत निवासी मन्झरिया थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 2. मुलायम पुत्र आफत राम निवासी मौलवीचौक आजाद नगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 3. रहीम पुत्र वसीम निवासी बड़गो मस्जिद थाना रामग़ढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 30 ली0 अवैध कच्ची शराब । *यथा मु0अ0सं0* 1050,1051,1052/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
*8. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 25 मुकदमो में 51 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*9. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
*10. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 318 वाहन का चालान कर 122700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।*