May 16, 2024

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांकः 25-12-2021*

 

*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*

 

1. *थाना कैण्ट*- चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्तगण 1. आकाश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी मोहरीपुर पाली टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2. रजत गौड़ पुत्र राजू गौड़ निवासी जगतबेला थाना चिलुआताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी- की एक अदद वीवो मोबाइल माडल नं0 V2029 । *यथा मु0अ0सं0* 825/21 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।

2. *थाना खोराबार*- अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्तगण 1. रामनाथ पुत्र मतऊ निवासी उरवा थाना भदोसर जनपद रायबरेली 2. सुनील पुत्र सोमन निषाद निवासी उरवा थाना भदोसर जनपद रायबरेली 3. मुन्नी पुत्री बजरंगी निवासी महिलावाल थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* क्रमशः 335/21,336/21,337/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम । *बरामदगी 20-20 लीटर कच्ची शराब प्रत्येक* ।

3. *थाना राजघाट*- कच्ची शराब रखने के आरोप में अभियुक्ता श्रीमती सीमा पत्नी राजेश निवासी नलवतार हर्दिया थाना गीडा गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।*यथा मु0अ0सं0* 322/21 धारा 60 आबकारी अधीनियम । *बरामदगी 20 लीटर कच्ची शराब ।

4. *थाना रामगढ़ताल*- नाबालिक के साथ छेड़छाड़ के आरोप में अभियुक्त 1. इन्द्रेश कुमारपुत्र राममिलन निषाद निवासी बड़का पथरा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 376/21 धारा 354 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट ।

5. *थाना गीडा*- मारपीट व हत्या के प्रयास में अभियुक्त साहिल अली पुत्र इस्तखार अली निवासी डिभिया थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर वर्तमान पता नेवात थाना गीडा गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।*यथा मु0अ0सं0* 360-21 धारा 323,324,506,452,307 भादवि0 ।

6. जनपदीय पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार किये गये ।

7. *जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 28 मुकदमों में 39 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*

8. *जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 388 वाहन का चालान कर 106300 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*

 

*मीडिया सेल*

*गोरखपुर पुलिस*

आइजीआरएस सेल में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला फरियादियों को एसएसपी से मिलवाने का कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल शिप्रा की सूझबूझ से एसएसपी से मिलने आए फरियादी शिव शंकर निवासी सिवान बिहार एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी से मिलने का इंतजार कर रहा था तभी उक्त व्यक्ति ने महिला कांस्टेबल शिप्रा से कहा कि हम कुछ खा लिए हैं अब हम नही बचेंगे महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस ऑफिस के सभी लोगों को सूचित करते हुए अपने एक्टिवा गाड़ी पर उक्त व्यक्ति को बैठाकर जिला चिकित्सालय में तत्काल भर्ती करा कर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए नैतिकता का जो परिचय दिया है वह सराहनीय व काबिले तारीफ है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचे उन्हें उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ तो वह तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर उक्त व्यक्ति शिव शंकर से मुलाकात कर डॉक्टरों से जानकारियां प्राप्त की डॉक्टरों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बताया कि उक्त व्यक्ति शिव शंकर नीद की लगभग 3 गोलियां खाया है जो खतरे से बाहर है 1 से 2 घंटे में ठीक हो जाएगा घबराने की कोई बात नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला कांस्टेबल ने जिस साहस और कर्तव्यनिष्ठ का जो परिचय दिया है वह सराहनीय है अन्य कर्मचारियों को सीख लेनी चाहिए ऐसे कर्तव्य निष्ठा साहसी महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । अब गणतंत्र दिवस परेड पर वीर साहसी महिला कांस्टेबल को सम्मानित किया जाएगा ।

आइजीआरएस सेल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल शिप्रा की सूझबूझ से एसएसपी से मिलने आए फरियादी शिव शंकर निवासी सिवान बिहार की जान बचाई । एसएसपी ऑफिस में एसएसपी से मिलने के इंतजार के दौरान उक्त शंकर ने महिला कांस्टेबल शिप्रा से कहा कि हम कुछ खा लिए हैं अब हम नही बचेंगे । महिला कांस्टेबल ने तत्परता से पुलिस ऑफिस के लोगों को सूचित करते हुए अपनी गाड़ी पर उक्त व्यक्ति को बैठाकर जिला चिकित्सालय में तत्काल भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय पहुंचे उन्हें उक्त व्यक्ति के बारे में ज्ञात हुआ तो, तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर उक्त व्यक्ति शिव शंकर से मुलाकात कर डॉक्टरों से जानकारियां प्राप्त की । डॉक्टरों ने बताया कि उक्त शिव शंकर ने नींद की लगभग 3 गोलियां खायी थी, समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण अब वह खतरे से बाहर है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला कां0 शिप्रा द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ती पत्र/पुरस्कार देने की घोषणा की तथा अन्य लोगो को उससे सीख लेने की अपील की गयी ।