April 20, 2024

गर्व की बात, विश्व के 5वां अमीर भारत का – बर्नाड गौडी

Spread the love

आपको बता दें कि इस सूची में अंबानी की परिसंपत्तियां बारेन बफेट,लैरी ऐलीसन,ऐलोन मस्क,स्टीव बालमेर और लैरी पैग से अधिक हो गई है। एक सप्ताह पहले भी अंबानी विश्व के पांच अमीरों में शामिल होने की राह पर थे किंतु 43 वीं एजीएम के बाद रिलायंस के शेयर को लगे छह प्रतिशत के झटके से यह सफलता हाथ लगते लगते रह गई थी।

फोर्ब्स के इस रियल टाइम इंडेक्स में आज मुकेश अंबानी से ऊपर पहले स्थान पर 185.8 अरब डालर के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। बिल गेट्स 113.1अरब डालर के साथ दूसरे और बर्नार्ड अर्नोट परिवार 112 अरब डालर संपदा के साथ तीसरे स्थान पर है। मार्क जुकरबर्ग 89 अरब डालर परिसंपत्तियों के साथ चौथे नंबर पर हैं।