April 19, 2024

*कृष्णानंद राय हत्याकांड: सुनवाई शुरू, बढ़ी अफजाल मुख्तार की परेशानी*

Spread the love

के.एम.बग्गा

*********

*वाराणसी/प्रयागराज:* लोकसभा चुनाव में गाजीपुर के संभावित प्रत्याशी और बसपा के मु्स्लिम चेहरा माने जाने वाले पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के साथ बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुिश्कले बढ़ती जा रही है। दरअसल मोहम्मदाबाद के भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट रोजाना सुनवाई कर रहा है। मामले की मानीटरिंग सुप्रीम कोर्ट से होने के चलते एक दिन का भी फासला नहीं हो रहा है। अधियोजन अपनी तरफ से बहस पूरी कर चुका है और बचाव पक्ष को सफाई में साक्ष्य पेश करना है। स्पेशल जज (सीबीआई कोर्ट) अरुण भारद्वाज की अदालत में बुधवार को सुनवाई के बाद गुरुवार को बहस जारी रहेगी। कोर्ट सूत्रों के मुताबिक इन दिनों आरोपित संख्या दो अफजाल और छह मुख्तार की तरफ से साक्ष्य प्रस्तुत किये जा रहे है।

,,,,,,,,,
*गवाह हत्याकांड में दूसरी जमानत अर्जी*
,,,,,,,
बाहुबली विधायक मुख्तार इन दिनों लोकसभा चुनावों के पहले जेल की सलाखों से बाहर आने की कोशिशों में जुटे हैं। ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या के मामले में गवाह रामसिंह मौर्या और उसके सुरक्षाकर्मी कांस्टेबिल सतीश सिंह की हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुनित कुमार ने मुख्तार की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। मुख्तार की तरफ से दूसरा जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। वादी अशोक कुमार सिंह की तरफ से इस बार भी अधिवक्ता सुदिष्ट सिंह इसका विरोध करेंगे। पिछली बार भी उन्होंने जमानत का विरोध किया था जिसके बाद प्रार्थना पत्र खारिज हो गया था।