April 25, 2024

कांग्रेस केअनुसूचितजात जिलाध्यक्ष जंसा के चौखंडी पहुंचे

Spread the love

*जिलाध्यक्ष ने किया अम्बेडकर प्रतिमा का स्थलीय निरीक्षण,आपसी सामंजस्य बनाने की ग्रामीणों से की अपील**दो माह के भीतर अम्बेडकर प्रतिमा को वाल बाउंड्री के भीतर कराने का करेंगे प्रयास….राजीव कुमार**जंसा/-कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू गुरुवार शाम जंसा के चौखंडी गाँव पहुँचकर दो दिन पूर्व क्षतिग्रस्त संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल का स्थलीय निरीक्षण मय टीम के साथ किये।बताया जाता है कि सोमवार बीती रात जंसा के चौखंडी गाँव तालाब के भीटे पर स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसको लेकर अनुसूचित जातियों के लोगो ने चक्काजाम किया था जिस पर प्रशासन ने नई प्रतिमा स्थापित कर मामला शांत कराया।उसी क्रम में आज कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने टीम के साथ चौखंडी दलित बस्ती पहुँचकर हाल जाना और इस तरह के कृत्य की निंदा की और ग्रामीणों को आश्वासन दिए कि दो माह के भीतर अम्बेडकर के प्रतिमा को वाल बाउंड्री के भीतर कराने का प्रयास करूंगा।जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों से आपसी सामंजस्य बनाकर चलने की बात कही और समय समय पर अम्बेडकर के प्रतिमा के पास सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर लोगो से रहने की अपील की।स्थलीय निरीक्षण टीम में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू,विजय कुमार समाजसेवी,अभय कुमार,रविन्द्र,श्रवण, अनिल कुमार,महेंद्र,पतालु सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।फोटो*रिपोर्टर–सतीश कुमार