April 25, 2024

ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 03 व्यक्तियों के कुल ₹109661.00 को साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर की टीम ने वापस दिलाया-

Spread the love

*प्रेस नोट साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर दिनांक 21-05-2022*

 

*ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 03 व्यक्तियों के कुल ₹109661.00 को साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर की टीम ने वापस दिलाया*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था, जिसके क्रम में*

1. पिता का परिचित बनकर खाते में पैसे भेजने के नाम पर खाते से कुल रुपए 30000 निकालें जाने के संबंध में आवेदिका अस्मिता निवासी थाना शाहपुर गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्परता पूर्वक/ तकनीकी रूप से कार्यवाही करते हुए खाते से कटे संपूर्ण धनराशि रुपए 30000.00 आवेदिका के खाते में वापस कराए गए।

2. OLX स्कूटी बेचने के नाम पर खाते में ₹10000 जमा करा लेने के संबंध में आवेदक राहुल श्रीवास्तव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें साइबर सेल टीम, क्राइम ब्रांच द्वारा तकनीकी रूप से काम करते हुए आनलाइन निकाले गए संपूर्ण धनराशि 10000.00 रुपए आवेदक के खाते में वापस कराए गए |

3. क्रेडिट कार्ड से कुल रुपए 69661 कि अज्ञात द्वारा धन निकासी किए जाने के संबंध में आवेदक श्री सैयद सिराज अहमद निवासी चकता हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के क्रेडिट कार्ड से कटी संपूर्ण धनराशि कुल रुपए 69661 पुनः उनके क्रेडिट कार्ड में वापस कराया गया

 

*बैंक खाते व क्रेडिट कार्ड में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।*

 

*पुलिस टीम का नामः-*

1. निरीक्षक श्री सुनील कुमार पटेल प्रभारी साइबर क्राइम सेल।

2. आरक्षी शशि शंकर राय साइबर क्राइम सेल।

3. आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल।

4. आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता साइबर क्राइम सेल।

5. म0आ0 नीतू नाविक साइबर क्राइम सेल।