April 25, 2024

उत्तर प्रदेश में संपत्ति जब्तीकरण कार्यवाही – अजय मिश्रा

Spread the love

शुक्ला गंज में हत्याकांड में 15 करोड़ की सम्पति को किया गया कुर्क

उन्नाव।

तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की कुल 15 करोड़ रुपये लगभग मूल्य की चल-अचल संपत्ति को ज़ब्त कर किया गया कथाना गंगाघाट पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए शुभममणि त्रिपाठी हत्याकाण्ड से सम्बन्धित गैंगेस्टर 1-दिव्या अवस्थी पत्नी कन्हैया अवस्थी , 2-कन्हैया अवस्थी , 3-राघवेन्द्र अवस्थी पुत्रगण स्व0 नरेन्द्र अवस्थी निवासीगण मोहल्ला शक्तिनगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव के आपराधिक कृत्यों , जनता को डरा धमका व भयभीत कर अवैध रूप से अर्जित की गई कुल- 88 भू-सम्पत्ति , 05 वाहनों समेत कुल 14 करोड़ 85 लाख 79 हजार 920 रुपये मूल्य (लगभग 15 करोड रूपये) की चल-अचल संपत्ति को ज़ब्त कर कुर्क किया गया

संक्षिप्त विवरण*- -दिनांक 19/06/2020 को थाना स्थानीय पर वादी ऋषभमणि त्रिपाठी द्वारा अपने भाई शुभममणि त्रिपाठी की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में दिव्या अवस्थी आदि 10 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 188/20 धारा 147/148/149/302/34 भादवि पंजीकृत कराया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर धारा 120बी भादवि व 7 सी0एल0 एक्ट की बढोत्तरी की गई तथा नामजद अभियुक्त शहनवाज अंजर पुत्र स्व0 अंजर आलम की गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्त शहनवाज ने बताया कि दिव्या अवस्थी का कस्बा शुक्लागंज में प्लाटिंग का कार्य है जिसको मोनू खान व राघवेन्द्र अवस्थी देखते हैं। दिव्या अवस्थी के प्लाटिंग पर हुए निर्माण को अवैध निर्माण की खबर शुभममणि त्रिपाठी द्वारा चलाये जाने पर राजस्व विभाग द्वारा अवैध निर्माण को गिरा दिया गया था तथा पूर्व में हुए हमले के सम्बन्ध में शुभममणि त्रिपाठी के द्वारा दिव्या अवस्थी आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें दिव्या अवस्थी आदि के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। पूर्व की रंजिश तथा लाकडाउन के दौरान दिव्या अवस्थी व मोनू खान के विरूद्ध शुभममणि द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जाने को लेकर दिव्या अवस्थी तिलमिला गई थी और शुभममणि से नाराज होकर मोनू खान व राघवेन्द्र अवस्थी उपरोक्त को बुलाकर शुभममणि को रास्ते से हटाने की बात कही थी । साक्ष्य संकलन व गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछतांछ व सर्विलांस की मदद से यह बात प्रकाश में आई है कि नामजद अभियुक्त मोनू खान व राघवेन्द्र अवस्थी उपरोक्त ने दिव्या अवस्थी के कहने पर अपने मित्र अफसर अहमद , अब्दुल बारी आदि के साथ मिलकर 04 लाख रूपये में सूटर रिजवान काना से बात तय कर 20 हजार रूपये एडवांस में देकर,सूफियान , टीपू सुल्तान उर्फ राशिद , मो0 शानू उर्फ गांधी व रिजवान काना को बुलवाया जिनके साथ मिलकर शुभममणि की दिनांक 19/06/2020 को सहजनी चौराहे के पास गोलियां मारकर दिन-दहाडे हत्या कर दी गई थी । उक्त घटना में नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त अनाधिकृत रूप से अपने भौतिक एवं आर्थिक बुनियादी लाभ के लिए गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट , हत्या , बलवा , हत्या का प्रयास जैसे जघन्य अपराध करके समाज के गरीब लोगों को डरा धमकाकर व भयभीत कर उनकी भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर जमीन खरीद फरोख्त कर अनाधिकृत रूप से धन अर्जित किया गया है , जो जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा जनपद स्तर पर चिन्हित भू-माफिया भी हैं जिनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही मु0अ0सं0 282/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की गई । जिसकी विवेचना प्र0नि0 कोतवाली उन्नाव द्वारा की जा रही है । अभियुक्तगणों की संपत्ति जब्तीकरण धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा अपना आदेश वाद संख्या 04/2020 , 05/2020 , 06/2020 धारा 14(1) गिरोहबन्द अधिनियम में दिनांक 07.12.2020 जारी किया गया । जिसके अनुपालन में अभियुक्तगण द्वारा अनाधिकृत रूप से अर्जित की गयी चल-अचल संपत्ति की जब्तीकरण कार्यवाही की गई।
*जब्त संपत्ति का विवरणः*-
*अभियुक्ता दिव्या अवस्थी की चल/अचल सम्पत्तिः*-
क्र0सं0 ग्राम का नाम गाटा संख्या खातेदार के हिस्से का क्षेत्रफल (हे0) भूमि की मालियत
1 मझरा पीपरखेड़ा गैर एहमतमाली 666 0.1640 1016800
2 628क 0.0028 98000
3 651 0.0305 1067500
4 652 0.0111 388500
5 653 0.0125 437500
6 635ख 0.0083 290500
7 622ख 0.0211 738500
8 586 0.2340 819000
9 584ख 0.0550 1925000
10 657क 0.0825 2887500
11 883क 0.0244 151280
12 884 0.0319 197780
13 885 0.0337 2089400
14 698 0.0740 2590000
15 662ग 0.0198 693000
16 कटरी पीपरखेड़ा 990 0.1200 744000
17 991क 0.0933 578460
18 994 0.0500 310000
19 995 0.0533 330460
20 985ख 0.2100 3990000
21 986ख 0.3500 6650000

*वाहन का विवरण*
क्र0सं0 वाहन संख्या वाहन का प्रकार कीमत
1. UP78 DZ-7878 फार्च्यूनर कार 2800000/-
कुल सम्पत्ति कीमती– 3,07,93,180/-
*अभियुक्त कन्हैया अवस्थी की चल/अचल सम्पत्तिः*-
क्र0सं0 ग्राम का नाम गाटा संख्या खातेदार के हिस्से का क्षेत्रफल (हे0) भूमि की मालियत
1. मझरा पीपरखेड़ा गैर एहमतमाली 611ग 0.0480 1680000
2. 510ख 0.2965 10377500
3. 900ग 0.0450 279000
4. 714ख 0.1150 713000
5. 623क 0.0074 259000
6. 720क 0.1433 888460
7. 643ख 0.0200 700000
8. 631क 0.0173 605500
9. 632क 0.0203 710500
10. 633क 0.0061 213500
11. 613 0.0152 532000
12. 629क 0.0579 2026500
13. 612 0.0843 2950500
14. 621ग 0.0066 2231000
15. 623ख 0.0010 35000
16. 619 0.0020 70000
17. 663क 0.0250 875000
18. 881क 0.0067 41540
19. 882 0.0150 93000
20. 883ख 0.0200 124000
21. 869क 0.0300 186000
22. 870ख 0.0050 31000
23. 933छ 0.0166 581000
24. 628क 0.0028 98000
25. 651 0.0264 924000
26. 652 0.0111 388600
27. 653 0.0125 437500
28. 622ख 0.0212 742000
29. 504 0.2500 1550000
30. 539 0.0337 1179500
31. 656 0.1156 4046000
32. 654 0.0444 1554000
33. 655 0.0497 1739500
34. 657क 0.0825 2887500
35. 698 0.1627 5694500
36. 662ग 0.1065 3727500
37. 688 0.4000 2728000
38. कटरी पीपरखेड़ा 215 0.2000 9000000
39. 216 0.1900 8550000
40. 231 0.0500 2250000
41. 232क 0.5000 22500000
42. 1842 0.0900 558000
43. 1956 0.2900 1798000
44. 1958ख 0.2300 1426000
45. 1959ख 0.2050 1271000
46. 2049ग 0.1650 1023000
47. 2112 0.2950 1829000
48. 2114 0.1200 744000
*वाहन का विवरण*
क्र0सं0 वाहन संख्या वाहन का प्रकार कीमत
1. UP35 P-7878 इन्डिगो कार 500000/-
2. UP35 AY-0001 मर्सडीज वेंज कार 8000000/-
3. UP35 F-1378 सीबीजेड मोटरसाइकिल 60000/-
4. UP35 AS-5303 हॉण्डा शाइन मोटरसाइकिल 40000/-
कुल सम्पत्ति कीमती – 11,34,48,600/-
*अभियुक्त राघवेन्द्र अवस्थी उर्फ यशू की चल/अचल सम्पत्तिः*-
क्र0सं0 ग्राम का नाम गाटा संख्या खातेदार के हिस्से का क्षेत्रफल (हे0) भूमि की मालियत
1 मझरा पीपरखेड़ा गैर एहमतमाली 475क 0.0163 101060
2 477 0.0519 321780
3 479 0.0163 101060
4 480 0.0237 146940
5 481 0.0237 146940
6 482 0.0148 91760
7 484ख 0.0133 82460
8 478 0.0360 223200
9 474 0.0889 551180
10 520ख 0.1750 108500
11 521क 0.0800 496000
12 901ग 0.0370 229400
13 901ख 0.0370 229400
14 901क 0.0370 229400
15 520क 0.1750 108500
16 521ख 0.0200 124000
17 514 0.0444 275280
18 516ख 0.1177 729740
19 592ग 0.0067 41540
*कुल सम्पत्ति कीमती* –*43,38,140/-*
*तीनों गैंगेस्टर अभियुक्तों की जब्त की गई कुल चल-अचल सम्पत्ति की कीमत- 14,85,79,920 रुपये*
*(14 करोड 85 लाख 79 हजार 920 रुपये)*