April 20, 2024

आदिवासी समुदाय संगठन का हुआ सम्मेलन….

Spread the love

दिनांक 9/12/2018 को प्राथमिक विद्यालय मझगवा ,नई बस्ती नौगढ़ चंदौली में आदिवासी सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० हरिराम चेरो जी विधायक दुद्धी सोनभद्र रहे | सम्मानित अतिथि मा० मनीराम कोल जी( राज्य मंत्री एस सी/ एस टी आयोग उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार) व पकौड़ी लाल कोल (पूर्व सांसद) मा० भाई लाल कोल जी (पूर्व सांसद )मा० लाल चंद्र कोल जी (पूर्व सांसद )व कार्यक्रम का मुख्य आयोजक विमलेश कोल प्रधान मझगवां रहे |मा० मुख्य अतिथि हरिराम चेरों ने समाज की ज्वलंत समस्याओं, वनाधिकार कानून, कोल जाति को आदिवासी दर्जे में लाने व समाज में शिक्षा, व नशायुक्त बनाने पर विचार व्यक्त किया |मा० पकौड़ी लाल जी,व भाई लाल कोल जी ने अपनी बात रखते हुए समग्र आदिवासी परिवार को अपनी लड़ाई मिलकर लड़ने की नसीहत दी |इस मौके पर गीत संगीत के कार्यक्रम के साथ समाज के प्रमुख समाजसेवी नेता मौजूद रहे -फूल गेद खरवार,लाले कोल जी,चंद्रिका कोल, रामकेश पनिका जी, राम अधार कोल जी, पुष्पा कोल (प्रदेश सचिव सपा) जवाहर कोल जी,श्याम बिहारी भारती जी ,अजय कुमार, संगमा जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय लोक श्रमिक पार्टी )सुजीत कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख नौगढ़, अरुण यादव जी,बी डी सिंह जी मंडल अध्यक्ष नौगढ़,राजनाथ( प्रधान) रहे |कार्यक्रम का संचालन बासुदेव कोल ने किया सभी अतिथियों द्वारा डॉ बी आर अंबेडकर व वीर एकलव्य के प्रतिमा पर पुष्प हार भेंट कर मंचा सीन कराया गया |कैमरामैन रामबाबू के साथ रिपोर्टर कृष्ण कुमार गोंड ब्यूरो चीफ राजेश कुमार गोंड सोनभद्र उत्तर प्रदेश |