March 29, 2024

अवध शिल्प ग्राम में आयोजित हो रहा यूपी दिवस पर भव्य आयोजन – अजय मिश्रा

Spread the love

अवध शिल्प ग्राम में आयोजित हो रहा यूपी दिवस पर भव्य आयोजन दो दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत एवं प्रदेश की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा वह कार्यक्रम के रूप में दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी दिखाएंगी। यूपी महोत्सव के कार्यक्रम की सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने की औपचारिक शुरुआत यूपी महोत्सव के कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी हुईं शामिल राष्ट्रगान के साथ यूपी महोत्सव की गई शुरुआत यूपी महोत्सव के मंच पर सीएम योगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य,मंत्री उपेंद्र तिवारी ,मंत्री नील कंठ तिवारी,मौजूद यूपी महोत्सव के थीम सांग पर कलाकारों का नृत्य ॐ जय हो उत्तर प्रदेश जय हो पावन प्रदेश नामक यूपी महोत्सव का थीम सांग हुआ लांच यूपी महोत्सव में पूर्वांचल के कलाकार पूर्वाचल के पारंपरिक लोक नृत्य की दे रहे प्रस्तुति यूपी महोत्सव में गोरखपुर से आये बच्चे दे रहे सुंदरकाण्ड पर प्रस्तुति कैबिनेट मंत्री स्वामी मौर्य का सम्बोधन यूपी महोत्सव में आये हुए सभी लोगो को बधाई सबका साथ सबका विकास की कसौटी पर यूपी सरकार खरी उतर रही है यूपी उचाईयो को छू रही सीएम योगी पीएम मोदी के नेतृत्व मेंछात्र बेरोजगार नौजवान के सम्मान व चिंता के साथ यूपी नित्य नई उचाईयो को छू रहा है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सम्मान में चार चांद लगाने का काम किया ही श्रम विभाग साइकिल बांटने के लिए जाना जाता था आज 18 योजनाएं चला रहा है पूर्वती सरकार ने 5 सालो में जो रोजगार नही ओ हमने दो सालों में दिया है खाना बदोश जीवन निर्वाह करने वालो के लिए हर मंडल में 1 विद्यालय खोलने का निश्चय किया है समस्त 18 मंडलो में अटल आवसीय विद्यालय खुलेंगे प्रधानमंत्री जी के सपनो को यूपी में अमली जामा पहनाने का काम सीएम योगी ने किया–स्वामी प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का सम्बोधन यह विशेष अवसर होता है जब जम अपने जन्म दिवस को बनाते है आज हम यूपी दिवस मना रहे है योगी जी जब आए सीएम बने है तब से कई रिकॉड कायम किये है गंगा एक्सप्रेवे यमुना एक्सप्रेवे डिफेंस कॉरिडोर बनाने का काम किया गया आज से पहले लखनऊ में एक सामान्य तरीके से यूपी दिवस मनाया जाता था महाराष्ट्र में दिल्ली में भव्य तरीके से यूपी दिवस मनाया जाता रहा है 24 जनवरी 1950 से लगातार यूपी दिवस मनाया जाता रहा है

यूपी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्रो में काम किया है केंद्र सरकार की योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वन कराने का हमने रिकार्ड कायम किया है

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा बानाई गई फ़िल्म यूपी के पर्यटन पर बनाई गई फ़िल्म का सीएम व राज्यपाल ने किया शुभारंभ यूपी संस्क्रति विभाग के द्वारा अभिलेखी पुस्तक का किया गया विमोचन रानीलक्ष्मी बाई पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए गए 18 आवासीय अटल आवासीय विद्यालयों के किया गया शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया डिजिटल शिलान्यास यूपी संस्क्रति विभाग के द्वारा अभिलेखी पुस्तक का किया गया विमोचन

एशियाई खेल के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सौरभ चौधरी, स्टार जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह और लम्बी दूरी की धाविका पारुल चौधरी समेत राज्य के नौ पुरुष खिलाडिय़ों को राज्य के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण पुरस्कार और पांच महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

राहुल दुबे और श्रेयांश को लक्ष्मण, जबकि मरियम खान और शिवा सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा गया

लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजे जाने वाले खिलाडिय़ों में जकार्ता एशियाई खेल के निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी, जैवलिन थ्रोअर चंदौली के शिवपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कानपुर के अभिषेक यादव, जूनियर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे गोरखपुर के दिवाकर राम, मेरठ के तीरंदाज चमन सिंह, लखनऊ के हैैंडबाल खिलाड़ी राहुल दुबे, सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी लखनऊ के श्रेयांश कुमार शामिल

इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय पहलवान बागपत के राजीव तोमर और हापुड़ के निशानेबाज सतेंद्र कुमार को वेटरन वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से मेरठ की पारुल चौधरी, कानपुर की निशानेबाज अमृता पांडेय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय महिला हैैंडबॉल टीम की कप्तान लखनऊ की शिवा सिंह और लखनऊ की ही सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी मरियम खान को नवाजा गया

वेटरन वर्ग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बरेली की रजनी जोशी दीक्षित को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया

18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय की सौगात दी गयी

मुख्यमंत्री जिलों से संबंधित योजनाओं का डिजिटल लोकार्पण किया

बलरामपुर मेडिकल कॉलेज, एसजीपीजीआई और बलरामपुर ट्राइबल म्यूजियम का भी शिलान्यास किया

खादी बोर्ड से संबंधित एमओयू भी किया गया |