November 19, 2025

अयोध्या में लूट की बड़ी वारदात, तीन बदमाशों ने गश्त पर निकले सिपाही से राइफल लूटी- मनोज गुप्ता

Spread the love

बिग ब्रेकिंग

 

 

 

 

अयोध्या।

अयोध्या में लूट की बड़ी वारदात। तीन बदमाशों ने गश्त पर निकले सिपाही से राइफल लूटी। एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर। पुलिस ने की कांबिंग। जंगल में राइफल छोड़कर भागे तीनों बदमाश।पुलिस कर रही काम्बिंग। थाना हैदरगंज के बिसुन बाबा जंगल का मामला।

*तीन लुटेरे जिनकी उम्र 22 से 25 वर्ष की है,हीरो स्पेलण्डर नीले कलर की मोटरसाइकिल से जो लूट की घटना को अन्जाम देकर खपराडीह से जाना बाजार की तरफ भागे हैं,इनमें से एक काले रगं की सर्ट और काले रंग की लोअर पहने हैं,और 02 पैण्ट पहने है। जिस किसी भी सज्जन को सूचना मिले तत्काल निम्न नम्बरो पर सूचना दें।*

एसएसपी,अयोध्या 9454400270

पीआरओ एसएसपी,अयोध्या 9454401401

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401049

क्षेत्राधिकारी बीकापुर 9454401396

थानाध्यक्ष हैदरगंज 9454403300

मीडिया सेल,अयोध्या 7839860554