March 29, 2024

अब पढ़ाई के साथ सेहत भी बनाएंगे बच्चे- अमित कुमार प्रजापति

Spread the love

अब पढ़ाई के साथ सेहत भी बनाएंगे बच्चे

 

चार ब्लाकों में पहुंचा 200 कुंतल घी व दूध,

25 फरवरी से होगा वितरित

 

खागाः तहसील के एक लाख दस हजार लाभार्थियों को गेहूं, दाल, और चावल ही वितरित होता आ रहा है। अब राशन किट में मिल्क पाउडर और घी को भी शामिल किया गया है। 25 फरवरी से राशन किट के साथ घी का भी वितरण किया जाएगा। मिल्क पाउडर बाद में वितरित किया जाएगा। चार ब्लाक ऐरायां, हथगाम, विजयीपुर, धाता में घी आ चुका है। चारों ब्लाक में मिलाकर लगभग 200 कुंतल घी पहुंचा दिया गया है। किशोरी व गर्भवती, धात्री महिलाओं को गेहूं दो किलो, चावल एक किलो 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम घी, मिल्क पाउडर 750 ग्राम मिलेगा। छह माह से तीन वर्ष के बच्चों को डेढ़ किलो गेहूं , चावल एक किलो, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम घी, मिल्क पाउडर 400 ग्राम दिया जाएगा। तीन से छह वर्ष के बच्चों को डेढ़ किलो गेंहू, चावल एक किलो, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम घी, मिल्क पाउडर 400 ग्राम दिया जाएगा। अतिकुपोषित बच्चों को गेहूं ढाई किलो, चावल डेढ किलो, 500 ग्राम दाल, 900 ग्राम घी, मिल्क पाउडर 750 ग्राम दिया जाएगा। ऐरायां ब्लाक में 14776 पैकेट, विजयीपुर में 14986 पैकेट, धाता में 13304 पैकेट, हथगाम में 16800 पैकेट घी गोदामों में रखा हुआ है।

 

285 समूह की महिलाएं कर रही काम

 

285 समूह की महिलाएं दाल, चावल, गेहूं का वितरण कर रही हैं। 109557 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

 

फैक्ट डिटेल

 

आंगनबाडी केंद्र-855

सात माह से तीन वर्ष के बच्चे-45334

तीन से छह वर्ष के बच्चे-43397

गर्भवती व धात्री महिलाएं- 18214

स्कूल न जाने वाली किशोरियां-1003

अतिकुपोषित बच्चे- 1469

स्वंय सहायता समूह-285

 

वर्जन

 

25 फरवरी से वितरण होगा और मिल्क पाउडर का वितरण मार्च से शुरू होगा। चारों ब्लाक में घी आ चुका है। शेष आने वाला है।

 

उदय मिश्रा सीडीपीओ ऐरायां