March 29, 2024

अखिलेश यादव ने सरकारी आवास खाली किया,परिवार संग पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस

Spread the love

लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगला खाली करने की मियाद शनिवार को पूरी हो गई। कुल चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने समय सीमा से पहले अपने-अपने बंगले खाली कर दिये। मायावती और एनडी तिवारी ही अभी तक अपने-अपने सरकारी बंगलों में डटे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जिन छह पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर सरकारी बंगले अलॉट थे, उनमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, एनडी तिवारी और मायावती के नाम शामिल हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चार विक्रमादित्य मार्ग के बंगले को शनिवार को अधिकृत तौर पर पूरी तरह से खाली कर दिया। वे अपने परिवार सहित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गये हैं। माना जा रहा है कि कम से कम आठ जून तक वो इस वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इस बीच सुशांत लोक सिटी में तकरीबन तीन-तीन करोड़ के दो बंगलों को मिलाकर एक विला तैयार की जा रही है। इसमें अखिलेश यादव शिफ्ट हो जाएंगे।