March 18, 2025

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड़ मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रमुख होंगे श्री पुष्पराज तिवारी-

Spread the love

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड़ मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रमुख होंगे श्री पुष्पराज तिवारी

 

दिनांक 18/12/2022क़ो राज्य कार्यकारिणी सदस्य और जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक वैभव रेस्टोरेंट इंद्र पुरी भोपाल के सभागार में हिंदुस्तान स्काउट्स& गाइड के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा. अतुल कुमार के निर्देशन वा राज्य सचिव श्री मनीष सिंह राठौर क़े अनुशंसा में राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आहुति की गई बैठक में मध्यप्रदेश प्रमुख को लेकर चर्चा की गई चर्चा के दौरान श्री मनीष कुमार द्विवेदी के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख के दायित्व के लिए श्री पुष्पराज तिवारी जी के नाम का प्रस्ताव रखा गया और राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री गजेंद्र सिंह सहित सभी राज्य कार्यकारिणी सदस्यों एवम जिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा समर्थन क़िया गया जहां राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 6थी और ज़िला उपस्थित जिला कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 33थी तत्पश्चात स्काउट्स& गाइड के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा0 अतुल कुमार द्वारा श्री पुष्पराज तिवारी जी को मध्यप्रदेश प्रमुख के रूप में घोषणा की गई इसके बाद सभी सम्मानीय सदस्यों द्वारा स्काउट & गाइड क्लैप से अपनी अपनी सहमति दर्ज़ कराई गई श्री पुष्पराज तिवारी जी को हिंदुस्तानस्काउट्स एंड गाइड्ज़ मध्य प्रदेश का प्रदेश प्रमुख के कार्यों का निर्वाहन करेंगे।।

माननीय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने नये प्रमुख को समर्थन देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया इसके बाद कार्यकारर्णीय सदस्य श्री अगस्त मुनि पाण्डेय श्रीअखिलेशशुक्ला ,श्री अनुराग शुक्ला,श्री रामकांत पाण्डेय और श्री संतोष द्विवेदी जी सहित सभी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सभी कार्यकर्णीय सदस्यों ने कहा कि संपूर्णप्रदेश में जल्द ही हिंदुस्तान स्काउटएंड गाइड के कार्यों का विस्तार पूर्ण रूप किया जायेगा। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रदेश प्रमुख श्री पुष्पराज तिवारी जी ने कहा कि

मैं पुष्पराज़ तिवारी प्रदेश प्रमुख हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड सम्पूर्ण दायित्व और हिंदुस्तान स्काउटएंड गाइड मध्य प्रदेश के सभी नियमो का पालन करने व पालन कराने का वचन बद्ध हूँ। और मिली हुई मुझे दाईत्यों को पूर्ण करूँगा विशेष कर अपने सहकर्मियों ध्यान रखूंगा कभी मतभेद की समस्या नही पैदा होने दूंगा यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी जिससे कार्य करने मे कोई दिक्कत नही आएगी और सभी सहकर्मी मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे हर कार्य मिलकर करेंगे और हर फैसले को स

सम्मान देंगे इसके साथ एक स्वर से सभी ने जय हिंद जय भारत बन्दे मातरम के उदघोष के साथ बैठक समाप्त किया।

प्रदेश चेयरमैन श्री पुष्पराज तिवारी जी ने मौजूद सभी लोगो का आभार प्रगट किया।