March 19, 2025

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड़ नये कार्यकर्णीय सदस्य श्री ए एम पाण्डेय-

Spread the love

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड़ नये कार्यकर्णीय सदस्य श्री ए एम पाण्डेय

 

दिनांक 18/12/2022 को कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक वैभव रेस्टोरेंट इंद्र पुरी भोपाल मध्यप्रदेश के सभागार में हिंदुस्तान स्काउट्स & गाइड के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा. अतुल कुमार के निर्देशन व राज्य सचिव श्री मनीष सिंह राठौर क़े अनुशंसा में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आहुति की गई बैठक में मध्यप्रदेश चेयरमैन श्री पुष्पराज तिवारी जी द्वारा कार्यकर्णीय सदस्य श्री ए एम पाण्डेय जी का नाम का प्रस्ताव रखा गया और कार्यकारिणी सदस्य श्री गजेंद्र सिंह सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा समर्थन क़िया गया जहां कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 6 थी प्रदेश उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 33थी तत्पश्चात स्काउट्स & गाइड के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा0 अतुल कुमार द्वारा श्री ए एम पाण्डेय जी की कार्यकर्णीय सदस्य के रूप में घोषणा की गई इसके बाद सभी सम्मानीय सदस्यों द्वारा स्काउट & गाइड क्लैप से अपनी अपनी सहमति दर्ज़ कराई ।

माननीय कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने नये कार्यकर्णीय सदस्य को समर्थन देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया इसके बाद कार्यकारर्णीय सदस्य श्रीअखिलेशशुक्ला ,श्री अनुराग शुक्ला,श्री रामकांत पाण्डेय और श्री संतोष द्विवेदी जी सहित सभी कार्यकर्णीय सदस्यों ने कहा कि संपूर्णदेश में जल्द ही हिंदुस्तान स्काउटएंड गाइड के कार्यों का विस्तार पूर्ण रूप से कार्य किया जायेगा।

श्री पाण्डेय जी ने कहा कि विशेष रुप से अपने सहकर्मियों से ताल मेल रखूंगा कभी मतभेद नही होने दूंगा जिससे कार्य करने मे कोई दिक्कत नही आएगी और सभी सहकर्मी मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे हर कार्य मिलकर करेंगे । इसके साथ एक स्वर से सभी ने जय हिंद जय भारत बन्दे मातरम के उदघोष के साथ बैठक समाप्त किया।

श्री ए एम पाण्डेय जी ने मौजूद सभी लोगो का आभार प्रगट किया।