*हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है.*
गुरमीत राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई थी.
गुरमीत राम रहीम शनिवार को किसी भी समय जेल से बाहर आ सकता है. गुरमीत राम रहीम को इससे पहले अक्टूबर में पैरोल मिली थी. इससे पहले,
डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर की गई थी.
More Stories
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक 9 राज्यों में लू की चेतावनी जारी की-
हरियाणा STF,पुलिस की टीम के साथ मारपीट-
हरियाणा : RSS की बैठक में प्रचारकों का स्थानांतरण-