December 5, 2024

हरदोई में पूर्व विधायक व उनके सहयोगियों को गैंगरेप में सजा-

Spread the love

हरदोई में पूर्व विधायक व उनके सहयोगियों को गैंगरेप में सजा,पूर्व विधायक सत्यनारायण उर्फ़ संतू समेत 7 लोगों को सुनाई गई सज़ा,सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 7 वर्ष की कारावास समेत 5-5 हज़ार का लगाया गया जुर्माना,सज़ा सुनाये जाने के बाद सभी को भेजा गया जेल

 

बेटी बाप को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सुनाई गई सज़ा,11-03-2006 में पीड़िता ने दर्ज कराई थी एफआईआर,ज़मीन की खरीद फरोख्त के मामले में तत्कालीन बसपा विधायक के सम्पर्क में आई थी पीड़िता,सत्र न्यायालय की एमपीएमएलए कोर्ट के जज सत्य देव गुप्ता ने सुनाई सज़ाl