October 12, 2024

हत्या के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 26.01.2023*

 

*हत्या के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली गोरखपुर के निर्देशन में एसओजी टीम गोरखपुर व थाना तिवारीपुर की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 28/23 धारा 147/148/149/504/302 भा0दं0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सूरज कुश्वाहा पुत्र स्व0 विनोद कुश्वाहा निवासी शिवमंदिर के पास मोहनलालपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 2. साहिल कुश्वाहा पुत्र बृजेश कुश्वाहा निवासी शिवमंदिर के पास मोहनलालपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को त्रिनेत्र अभियान के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरो की मदद से गिरफ्तार किया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

1. सूरज कुश्वाहा पुत्र स्व0 विनोद कुश्वाहा निवासी शिवमंदिर के पास मोहनलालपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

2. साहिल कुश्वाहा पुत्र बृजेश कुश्वाहा निवासी शिवमंदिर के पास मोहनलालपुर थाना तिवारीपुर, जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 28/23 धारा 147/148/149/504/302 भा0दं0सं0 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-* एक अदद आला कत्ल (लोहे का राड़)

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 मदन मोहन मिश्र थानाध्यक्ष थाना तिवारीपुर गोरखपुर

2. हे0का0 आनन्द किशोर थाना तिवारीपुर गोरखपुर

3. का0 अमरजीत यादव थाना तिवारीपुर, गोरखपुर

4. उ0नि0 मनीष यादव एसओजी टीम गोरखपुर

5. हे0का0 रामइकबाल राव एसओजी टीम गोरखपुर

6. हे0का0 राजमंगल सिंह, एसओजी टीम गोरखपुर

7. हे0का0 करूणा तिवारी एसओजी टीम गोरखपुर

8. का0 इन्द्रेश वर्मा एसओजी टीम गोरखपुर