January 21, 2025

हण्डिया की पुलिस ने 04 अवैध जिन्दा देशी बम के साथ एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया-

Spread the love

हण्डिया की पुलिस ने 04 अवैध जिन्दा देशी बम के साथ एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया

 

हण्डिया प्रयागराज।हण्डिया की पुलिस ने 04 अवैध जिन्दा देशी बम के साथ आज एक शातिर ब्यक्ति को किया गिरफ्तार है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए अभियुक्त से सघन पूछताछ के बाद सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल के लिए रवाना किया गया। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक है। हण्डिया धमेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में उनकी पुलिस ने आज बगहा क्रासिंग के पास से चार देशी जिन्दा बम के साथ एक शातिर युवक को पकड़ा।पूछताछ में गिरफ्तार हुआ युवक मो0 याकूब पुत्र मो0 सफी नि0 ताजापुर थाना उतरांव जिला प्रयागराज का निवासी बताया। पुलिस के अनुसार उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पुलिस ने थाना हण्डिया में मु0अ0सं0 61/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत करने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही को पूरा किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा चंद्रेशखर यादव,दरोगा मयंक कुमार, सिपाही राम किशोर, राकेश सरोज आदि रहे।

FTR