दुमका एवं हजारीबाग:://(झारखंड)
=======================
*हजारीबाग जिले के एक पीड़ित पाराशिक्षक ने , मामले में संलिप्त पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु सभी उच्चतम विभागीय पदाधिकारियों व सरकार को दी लिखित शिकायत*
■ हजारीबाग जिले के बड़कागांव थानाक्षेत्र के नापोकलां ग्रामवासी एक पीड़ित गैरपारा कोटि के शिक्षक मोहन साहू ने , मामले में संलिप्त दुमका के पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु राज्य के सभी उच्चतम विभागीय-पदाधिकारियों व सरकार को दी साक्ष्यसहित लिखित शिकायत ।
■ मिली जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक बहाली में गैरपारा-कोटा से 2015-16 में दुमका जिला के लिए “सहायक शिक्षक” के मेरिट-लिस्ट में चयनित मोहन साहू से एक मोटी रकम की रिश्वत नियोक्ता-कार्यालय के कर्मी द्वारा मांगी गई थी । जिसे पूरा न कर पाने की वजह से मोहन साहू को सहायक शिक्षक का नियुक्ति-पत्र नहीं दिए जाने के कारण विभागीय अनियमितता को उजागर करने व खुद के लिए न्याय पाने हेतु मोहन साहू ने सूचनाधिकार अधिनियम 2005 के तहत् जन सूचना पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका से मांगी थी सूचना ।
■ मोहन साहू को समय पर कोई सूचना न देने से लेकर अपीलीय प्रकियान्तर्गत तक की निर्धारित अवधि में भी सूचना नहीं देने के साथ-साथ संबंधित नियोक्ता-कार्यालय के तत्कालीन कार्यरत आक्रोशित कर्मी के द्वारा पीड़ित पाराशिक्षक मोहन साहू को वर्षों से किया जाने लगा है प्रताड़ित करने का कार्य ।
■ हर हाल में न्याय पाने की उम्मीद लिये परेशान पाराशिक्षक /सूचना-आवेदक मोहन साहू ने अंत में सभी संबंधित साक्ष्य के साथ उच्चतम पदाधिकारियों व झारखंड सरकार को दिया लिखित शिकायत ।
■ अनियमितता व सूचनाधिकार-उल्लंघन का दंश झेल रहे शिक्षक मोहन साहू को कार्यालय-बाबुओं की उदासीनता का शिकार होना पड़ रहा है । मोहन साहू को न्याय का है इंतजार ।
ब्यूरो रिपोर्ट, दुमका
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-