March 16, 2025

स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ शहीद स्मारक पर मौन प्रदर्शन-

Spread the love

स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ शहीद स्मारक पर मौन प्रदर्शन

 

आपको बता दें कि चोलापुर थाना क्षेत्र में हुई स्वर्ण व्यवसायियों के साथ चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने पर स्वर्ण व्यवसायियों में काफी रोष व्याप्त है। जिसको देखते हुए आज स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ चोलापुर शहीद स्मारक पर मौन प्रदर्शन किया गया। व्यवसायियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में हुई शटर तोड़कर सोना चाँदी की दुकान में हुई लगभग 15 लाख की चोरी की घटना व चोलापुर थाना क्षेत्र में व्यवसाई की बाइक सहित नगद 65 हजार नगद व ज्वेलरी सहित पांच लाख की लूट की घटना,अभिषेक सेठ की दुकान का शटर तोड़कर अलमारी को खेत में ले जाकर दो लाख नगद व पांच लाख के आभूषण की चोरी को अंजाम देना जैसी घटना का तत्काल खुलासा करने की मांग की है।

व्यापारीयों द्वारा कहा गया कि प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है जिसकी वजह से स्वर्ण व्यसायियों काफी डर का माहौल बना हुआ है।जिसके विरोध मे सभी स्वर्ण व्यवसायियो ने आज पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को चेताया गया कि अगर स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई चोरी और छिनैती की घटना का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो हम सभी व्यापारी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।