November 17, 2025

स्कूटी वाले बाबा की शिकायत पहुंची बुलडोजर वाले बाबा जी तक.,नूर मोहम्मद खान

Spread the love
  • स्कूटी वाले बाबा की शिकायत पहुंची बुलडोजर वाले बाबा जी तक.,

जी हां अब स्कूटी वाले बाबा की शिकायत बुलडोजर वाले बाबा, जी तक पहुंच चुकी है जल्द ही बाबा स्कूटी के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है आपको बता दें कि वसूली बनाम ईमानदारी के उसूलों पर काम करने वाले स्कूटी बाबा यानी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी जी के खिलाफ एवं प्रयागराज से ही लिटिल एंजल स्कूल के खिलाफ थाना करेली क्षेत्र की ही रेशमा एहसान खान ने शिकायत लिखित रूप से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी तक भेज दी है अब देखना यह है कि बुलडोजर वाले बाबा जी का बुलडोजर स्कूटी वाले बाबा के स्कूटी पर चढ़ता है या नहीं आपको बता दें कि तकरीबन 1 महीने पहले प्रयागराज के लिटिल एंजल स्कूल में करेली क्षेत्र की रेशमा एहसान खान के बच्चे का एडमिशन शिक्षा के अधिकार के तहत फ्री शिक्षा के लिए नियुक्त किया गया था मगर लगातार स्कूल प्रशासन की तरफ से एडमिशन लेने से इनकार किया जा रहा था वहीं सरकार के नियमों को नहीं माना जा रहा था यहां तक के प्रिंसिपल ने यहां तक कह दिया कि उनकी पहुंच बेसिक शिक्षा अधिकारियों तक है जिसके बाद लगातार रेशमा एहसान खान बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी से बात कर रही थी और उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि उनके द्वारा एक लेटर स्कूल को भेजा गया है वह पहुंच जाएगा और काम हो जाए मगर पता नहीं उनके ऊपर कौन सा दबाव पड़ा या किस तरह से उन्हें मैनेज किया गया कि उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया 15 दिन बीत गए बेसिक शिक्षा अधिकारी रेशमा खान का फोन नहीं उठाते थक हार कर उन्होंने व्हाट्सएप पर उन्हें किसी तरह पूरी एप्लीकेशन फॉरवर्ड किया जिसके बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार फोन कट हो जा यह अकेले रेशमा एहसान खान की बात नहीं है क्षेत्र के ही एक और महिला एवं एक आसिफ खान जिनकी पुत्री का भी शिक्षा के अधिकार के तहत लिटिल एंजेल स्कूल में एडमिशन हुआ उनके द्वारा भी कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन किया गया मगर कोई भी फोन उठा नहीं और उठा भी तो जवाब बहुत उल्टा मिला आपको बता दें कि यह वही बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी जी हैं जो अभी कुछ दिन पहले स्कूटी से सवार होकर स्कूलों में भ्रष्टाचार और किस तरीके से कमियां है देखने निकले थे कि शायद उन्हें मीडिया में हीरो का रोल अदा करते हुए दिखाया जाए मगर ऐसे में रेशमा एहसान खान ने इनके खिलाफ लखनऊ मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजकर इनकी पोल खोल दि है वही फर्स्ट टाइम रिपोर्टर फाउंडेशन द्वारा जिलाधिकारी प्रशासन से भी शिकायत भेजी है यानी अभी स्कूटी वाले बाबा की शिकायत बुलडोजर वाले बाबा जी तक पहुंच चुकी है आगे देखिए होता क्या है फिर हाल फर्स्ट टाइम रिपोर्टर फाउंडेशन रेशमा एहसान खान के साथ है और उन्हें साहस उनके साहस को अप्रिशिएट करती है कि उन्होंने आगे आकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाइ हम सभी को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि हम ऊपर से शिकायत करेंगे तो हमारा नुकसान होगा या फायदा या कुछ होगा या नहीं कुछ हो या ना हो मगर बात ऊपर तक जाती है तो होता बहुत कुछ है l