September 8, 2024

सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिला में आये बाहर से मजदूरों को दी अपनी सेवा – विजय परमार

Spread the love

सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ जिला में आये बाहर से मजदूरों को दी अपनी सेवा – विजय परमार
CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में गुजरात प्रदेश गिर सोमनाथ सचिव विजय हिरपरा के निर्देश में गिर सोमनाथ विस्तार में आये दूसरे राज्य के मजदूरों को ओर उनके छोटे बच्चों और महिलाओं को भोजन खिलाया और कपड़े वितरण किये । ताकि भरी गर्मी में दो वक्त की रोटी कमाने आये दूसरे राज्य के मजदूर को विश्वास मिले और वे कुछ कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । एव छोटे बच्चो का भविष्य सुनहरा हो ।
विजय हिरपरा द्वारा ये सेवा बहुत ही सराहनीय है CIB परिवार ने हिरपरा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया