सोनभद्र/म्योरपुर बस्ती में हर घर नल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करवाने के लिये बिछवाई गयी मेन पाइप लाइन से पवन श्रीवास्तव के घर प्रथम कनेक्शन (पाइप लाइन) बिछा कर शुभारम्भ किया गया! इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि श्री गणेश जायसवाल की उपस्थिति में अमित रावत द्वारा नारियल फोड़ कर शुभारम्भ कियागया! बताते चलें कि सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना को लेकर पिछडे़ इलाके में जागरुकता का अभाव है! लोग पशोपेश में पडे़ भविष्य में पानी का भारी भरकम बिल आ जाने को ले कर संशकित हैं! इस बीच कस्बे की युवा शिक्षित महिला ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता जायसवाल और उनके प्रतिनिधि श्री गणेश जायसवाल द्वारा योजना के बारे में किये जा रहे ब्यक्तिगत स्तर के प्रयासों से प्रभावित हो कर कस्बे के कायस्थ समाज के युवा पवन श्रीवास्तव ने स्वयं आगे बढ़ कर अपने घर पाइन लाइन बिछवाने पर सहमति जताते हुये इस शुभारम्भ कार्य में सहयोग किया!
मौके पर कालोनी के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!
More Stories
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में परिवार के 3 सदस्यों ने की ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या-
शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं-
वोटों के लिए पागल कहे जाने पर भड़के कमल नाथ, बोले- सड़कछाप गुंडे की भाषा बोल रहे सीएम शिवराज-