January 19, 2025

सैनी कोतवाली के सयारा रेलवे लाइन किनारे मिला करीब 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव-

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज_____

 

सैनी कोतवाली के सयारा रेलवे लाइन किनारे मिला करीब 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव।ट्रेन की टक्कर लगने से मौत का बताया जा रहा है कारण।सूचना मिलते ही पहुंचे सिराथू चौकी इंचार्ज शियाकांत चौरशिया ने मौजूद लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश लेकिन नही हुई अब तक शिनाख्त।पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।