March 19, 2025

सीआरपीएफ जवान का शव गांव पहुंचते ही पूरा इलाका जब तक सूरज चांद रहेगा राजेश सिंह तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा-

Spread the love

सीआरपीएफ जवान का शव गांव पहुंचते ही पूरा इलाका जब तक सूरज चांद रहेगा राजेश सिंह तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा सलामी देने पहुंचा प्रशासनिक अमला

 

मिर्जापुर… जनपद मिर्जापुर अंतर्गत विकासखंड हलिया के ददरी गांव निवासी 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक चेक करते समय रेल इंजन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी मंगलवार को 10:30 बजे जैसे ही जवान का पार्थिव शरीर सीआरपी के विशेष ट्रक से जवान के गांव पहुंचा पूरा माहौल गमगीन हो गया चारों तरफ माताओं बहनों बच्चों के करण कुंदन से सभी की आंखें नम हो गई सीआरपीएफ जवानों ने पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ शव को वाहन से उतारा जवान के शव के अंतिम दर्शन कर बारी बारी से जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई सुबह से ही प्रशासनिक अमला जवान के गांव पर डटा रहा वाराणसी के सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट हनुमान सिंह एडीएम शिव प्रसाद शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश सिंह अत्री सीओ उमाशंकर सिंह एसडीएम लालगंज विजय नारायण सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप सिंह पटेल ने जवान के शव को कंधा दिया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की वही सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दीया सीआरपीएफ कमांडेंट ने अंत्येष्टि के लिए शहीद जवान के भाई को 50 हजार की धनराशि तथा जवान पत्नी को विभागीय पेंशन तथा अन्य कागजात सौपे वही शहीद की पत्नी तथा पिता और भाई ने एडीएम से मांग करते हुए कहा कि सरकार एनएच सेवन राष्ट्रीय राजमार्ग बाबूरा ओवर ब्रिज ददरी संपर्क मार्ग पर स्मृति द्वार तथा प्राथमिक विद्यालय पर स्मृति स्थल तथा प्राथमिक विद्यालय से शहीद जवान के घर तक शहीद के नाम से किया जाए एडीएम ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की बातें सरकार तक पहुंचा दी जाएगी और हर संभव मदद की जाएगी।