February 7, 2025

सिगरा पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की मदद-

Spread the love

*सिगरा पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की मदद*

 

86 साल बुजुर्ग की माधोपुर सिगरा की रहने वाली चमोली देवी अपनी बेटी की शिकायत लेकर पहुंची थी सिगरा थाने

 

थाने पर कांपती बुजुर्ग महिला को देखकर तत्काल महिला कांस्टेबल साक्षी तिवारी ने बुजुर्ग महिला को पानी पिलाया और उनकी बातों को ध्यान से सुना

 

बुजुर्ग महिला के पति गुजर चुके थे और मकान महिला की पुत्री के नाम पर था, चमोली देवी को आशंका थी कि उनकी बेटी मकान बेचने वाली है और वह इस उम्र में कहां जाएंगी ?

 

महिला सिपाही ने उनकी बात सुनकर सारी बातें थाना प्रभारी धनञ्जय पांडेय को बताई, थाना प्रभारी के निर्देश पर नगर निगम चौकी प्रभारी नीरज ओझा, बुजुर्ग महिला को साथ उनके घर गये।

 

चौकी प्रभारी ने महिला की पुत्री से पूछताछ की तो उसने मकान बेचने की बात से इंकार कर दिया, चौकी प्रभारी ने समझा बुझाकर पुत्री को बुजुर्ग माँ की देखभाल करने की ताकीद की और उनका ख्याल रखने को कहा तब जाकर बुजुर्ग महिला संतुष्ट हुई

 

👇👇