*सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज में फर्जी कंपनी का ऑफिस खोलकर कर विदेश मेंनौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, पीड़ित पहुंचे सिगरा थाने*
मिली जानकारी अनुसार सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज मैं एक कांप्लेक्स में अमरजीत कुमार सिंह व दो महिलाएं जीवका व अंजलि ने एक उड़ान कंसल्टेंसी नामक कंपनी खोली कंपनी द्वारा नेट पर विदेशों में नौकरी डालने दिलाने का झांसा देने का विज्ञापन डाला विज्ञापन देखकर पूर्वांचल के कई पढ़े-लिखे मजदूर व बेरोजगार कंपनी से कांटेक्ट किया कंपनी द्वारा सिगरा महमूरगंज डिस्ट्रिक्ट ऑफिस बुलाकर₹3000 रजिस्ट्रेशन का ₹4500 मेडिकल का ₹30000 अन्य खर्च जैसे वगैरा का टोटल ₹55000 जमा कराया गया कई लोगों से इस शर्त पर पैसे जमा कराएं की नौकरी आपको कनाडा में मिलेगा और ₹180000 प्रति माह की सैलरी होगी जब आप का 3 माह का सैलरी मिल जाएगा उसके बाद आप 2लाख कंपनी को दीजिएगा यह प्रक्रिया अगस्त2022 से शुरू हो गई थी आज 28 जनवरी23 से नौकरी देने की शुरुआत थी आज सुबह जब 10:00 बजे सभी व्यक्ति कंपनी पहुंचे तो वहां आफिस बंद ताला मिला और दिए गए मोबाइल नंबर बंद बता रहे थे जिसके बाद उनको एहसास हुआ कि हम ठगी के शिकार हुए हैं और थाने पर पहुंच इसकी शिकायत की तहरीर दी , सिगरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-