November 29, 2024

साहित्यकार चन्द्रमा सिंह कवि की पुण्यतिथि मनाया गया-

Spread the love

*साहित्यकार चन्द्रमा सिंह कवि की पुण्यतिथि मनाया गया*

 

 

हरहुआ- बैजलपट्टी स्थित एस. आर. कान्वेंट,राजेश्वरी बालिका इण्टर कालेज, उड़िया बाबा इण्टर कालेज , एस. आर.प्लेटिनम इंग्लिश स्कूल, चन्द्रमा सिंह महाविद्यालय की ओर से साहित्यकार,कवि बाबू चन्द्रमा सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई l उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह,चंद्रमा सिंह महाविद्यालय के डायरेक्टर बिजेंद्र नारायण सिंह, डॉक्टर कुमुद सिंह, डॉक्टर सीमा सिंह, डॉक्टर निपेन्द्र नारायण सिंह, डॉक्टर सर्वदेव सिंह सहित दर्जनों साहित्यकारों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण किया l इस अवसर पर चन्द्रमा सिंह महाविद्यालय के डायरेक्टर बिजेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि स्वर्गीय श्री सिंह एक शिक्षाविद,सफल साहित्यकार एवं एक कवि थे l उन्होंने पीला बल्ब, बाहों पर आकाश, पत्थर का शहर,जैसी दर्जनों पुस्तकों का लेखन कर समाज को एक नई दिशा दी l

डॉक्टर कुमुद सिंह ने कहा कि बाबू जी समाज की चलती फिरती पाठशाला थे जिन्होंने बालक एवम बालिका शिक्षा के साथ साहित्यकार और कविता के क्षेत्र में सफल कार्य किए l प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने उक्त अवसर पर कहा कि बाबू जी एक ऐसे स्तंभकार थे जिन्होंने अपनी लेखनी शक्ति से समाज तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नई दिशा दी l इनकी रचनाओं को आत्मसात करने से एक नई ऊर्जा मिलती है l इस अवसर पर डॉक्टर सर्वदेव सिंह, डॉक्टर निपेंद्र नारायण सिंह,विद्यालय की सहप्रबंधिका डॉक्टर सीमा सिंह,संतोष विश्वकर्मा, कुहेस जी, शेरबहादुर,विमल जी, जाह्नवी शर्मा,आशा यादव,पूनम सिंह, सिरिशकांत पांडेय, स्नेहलता पांडेय, कुलदीप सिंह सहित दर्जनों शिक्षिको ने विचार रखे l कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया l