इटावा: सात लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार, शराब की 96 पेटी बरामद।
इटावा जिले में बकेवर थाना पुलिस ने हाईवे पर गश्त के दौरान पिकप में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 96 पेटी सहित दो लोगों को पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत सात लाख के करीब है। शराब हरियाणा प्रांत से लादकर कानपुर ले जाई जा रही थी।
अवैध शराब लदी पिकप पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया कि बुधवार की रात लखना चौकी इंचार्ज प्रशांत दुबे हमराह सिपाही नरेश गहलौत, अरुण कुमार, अंकित के साथ हाईवे पर गश्त पर थे।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे पर हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब पिकप में छुपाकर ले जाई जा रही है। एसआई प्रशांत दुबे ने हाईवे पर बिजोली ओवरब्रिज के पहले चेकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब चार बजे इटावा की ओर से आ रही एक पिकप गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने पिकप को भगा दिया। पुलिस टीम ने गाड़ी को पकड़ लिया। पिकप के पिछले हिस्से में बने टैंक को खुलवाया तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई थीं। पिकप में लदी हुई शराब के कागजात पुलिस ने मांगे तो उसमें सवार लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए।
शराब की पेटियों व बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा अंकित था। पकड़े गए चालक व हेल्पर ने अपने नाम अमित पुत्र राममनोहर जोगी निवासी रोहना थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा, सचिन लुहार पुत्र सुरेश लुहार निवासी मलिकपुर थाना बेरी झज्जर हरियाणा बताया।
पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि उसको हरियाणा के सोनीपत में एक होटल से पिकप में शराब लादकर कानपुर पहुंचाने के दस हजार रुपये दिए जाते हैं। इससे पहले एक चक्कर ले जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई 96 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब में 20 पेटी मैकडबल नंबर-1 की थी।
इसमें 240 बोतल और 37 पेटी हाफ की थी। इसके अलावा 888 हाफ बोतल, एपिसोड ब्रांड की बोतल की 39 पेटी हैं। इसमें 468 बोतल हैं। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब सात लाख है। पकड़ी गई पिकप को कब्जे में लेकर अवैध शराब लेकर जा रहे लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
पिकप पर लगी थी फर्जी नंबर प्लेट
अवैध अंग्रेजी शराब लदी पकड़ी गई पिकप पर जो नंबर प्लेट लगी थी उस पर पिकप का नंबर यूपी 15 सीटी 2767 अंकित था, जो मेरठ के किसी वाहन स्वामी टिंकू सैनी पुत्र सुरेश सैनी का निकला। पकड़ी गई पिकप गाड़ी का नंबर यूपी 19 टी1012 निकला जो शामली के गंगेर कायराना निवासी साजिद पुत्र कासिम के नाम बताई गई है।





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-