प्रयागराज- साइबर अपराधी पहले लोगों को ठगने के लिए फोन कर तरह-तरह का प्रलोभन देते थे। लोग सजग हो गए तो अब साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। अगर साइबर शातिर मोबाइल फोन पर लोगों से कहते हैं कि आपका वाट्सएप बंद होने वाला है। इसलिए तत्काल इस एप को डाउनलोड करें तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि एप डाउनलोड करने के बाद फिर आपका खाता खाली कर देते हैं।
प्रयागराज में एक माह में 12 घटनाएं हो चुकी हैं।
एप डाउनलोड करते ही खाली हो रहा खाता
साइबर अपराधी पहले लोगों को ठगने के लिए मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेजते थे। लोग जागरूक हुए तो साइबर अपराधियों ने आनलाइन खातिरदारी करने वालों को शिकार बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे लोगों में इसे लेकर भी जागरूकता आई तो अब उन्होंने अपना हथकंडा अपना लिया है। फोन करके न तो कोई प्रलोभन दे रहे हैं और न ही आनलाइन खरीददारी वालों को शिकार बना रहे हैं। अब वह लोगों को फोन करके कह रहे है कि उनका वाट्सएप बंद होने वाला है। इसलिए एप डाउनलोड कर लीजिए। कौन सा एप डाउनलोड करना है, इस बारे में भी बता रहे हैं। जैसे ही लोग उनके बताए गए एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं, वैसे ही बैंक खाते से रुपये निकल जाते हैं।
एप से ऐसे उड़ाते हैं शातिर रुपये
एप डाउनलोड करने पर ओटीपी नंबर आता है। जैसे ही ओटीपी नंबर डाला जाता है, बैंक से रकम निकल जाती है। इसके पीछे वजह यह है कि मोबाइल नंबर बैंक एकाउंट से जुड़ा होता है। जिनके नंबर बैंक खाते से नहीं जुड़े होते, उनके रुपये बच जाते हैं।
दारागंज के शंभूनाथ सिंह के तीन बैंक खाते खाली हो गए
दारागंज के अलोपीबाग निवासी शंभूनाथ सिंह के पास फोन आया। काल करने वाले ने कहा कि आपका वाट््सएप नंबर बंद होने वाला है, इसलिए एप डाउनलोड कर लीजिए। कौन सा एप डाउनलोड कराना है, इस बारे में भी बताया। जैसे ही शंभूनाथ सिंह ने एप डाउनलोड किया, उनके तीन बैंक खाते खाली हो गए।
एप डाउनलोड करने का झांसा देकर पंकज से 34 हजार रुपये ठग लिए
धूमनगंज क्षेत्र के रहने वाले पंकज कुमार के मोबाइल पर फोन कर कहा गया कि आपका वाट्सएप नंबर बंद होने वाला है। इसलिए एप डाउनलोड कर लीजिए। साइबर अपराधी ने जैसा कहा था पंकज ने वैसे ही किया और फिर उनके खाते से 34 हजार रुपये निकल गए।





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-