September 8, 2024

सहारनपुर पुलिस का 35 आरोपियों पर चला चाबुक-

Spread the love

*सहारनपुर पुलिस का 35 आरोपियों पर चला चाबुक*

 

*SSP के निर्देशन में अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई*

 

*थाना कुतुबशेर, दे0 कोतवाली, सरसावा, बेहट, फतेहपुर, बिहारीगढ़, गंगोह, चिलकाना व गागलहेड़ी पुलिस टीम की अपराधी पर की कार्रवाई*

 

सहारनपुर। SSP अकाश तोमर के निर्देशन में अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गुरुवार को जनपद सहारनपुर के थाना कुतुब शेर, देहात कोतवाली, फतेहपुर, बेहट, चिलकाना, गंगोह, बिहारीगढ़ व गागलहेड़ी पुलिस ने विभिन्न आरोपों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधों में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे आरोपियों व कई आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा।

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी, बेहट प्रभारी बृजेश कुमार पांडे, चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार तोमर, थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित व कोतवाली देहात प्रभारी मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न अपराधों में लिप्त अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग, जुआरियों,शराब तस्करों,पशु चोर, फरार आरोपियों व अवैध हथियार के 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

*दो पशु चोरों सहित 7 को भेजा जेल*

 

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दो पशु चोर नौशाद पुत्र महमूद, रिजवान पुत्र इदरीश को 15,000 रूपये नकदी व दो चाकू के साथ गिरफ्तार। इसके अलावा कार सवार चार युवको सनवर पुत्र इनाम निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार,आजम पुत्र मोलहड निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार,अरसद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार व तैयब पुत्र इमरान निवासी ग्राम चुड़ियाला भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा रोडवेज चालक से साइड लगने को लेकर की गई अभद्रता के संबंध में गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा ग्राम खुशालीपुर निवासी सोनू पुत्र सौराज तथा बिट्टू सिंह निवासी ग्राम कालूवाला जहानपुर थाना को भी शांति भंग की धाराओ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व

 

*शराब तस्कर को भेजा जेल*

 

थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सुंदर सिंह ने मौबिन पुत्र गुलाब नबी निवासी कस्बा सरसावा को 8 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया।

 

*झगड़े के आरोपी तीन युवकों को भेजा जेल*

 

थाना देहात कोतवाली के एसआई नन्द किशोर शर्मा ने तीन वांछित युवको विनय,अर्जुन व अनुज तीनों ही निवासी शकलापुरी को गिरफतार कर जेल भेजा।

 

*शांति भंग में 12 को भेजा जेल*

 

थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र तोमर ने 12 युवको कय्यूम,अतीक,नफीस,मुजम्मिल,अकरम,मोबिन,अब्दुल समद,कय्यूम,बेजान,वसीम,राशीद तथा मुस्तकीम का शांति भंग में चालान कर भेजा जेल।

 

*अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 

थाना फतेहपुर पुलिस ने एक शराब माफिया नरेश को 8‌ बोतल देशी शराब सहित पकडा तो वहीं फतेहपुर पुलिस ने ही एक गौ-कश तारिफ को अवैध असलहों, गौकशी के उपकरणो के साथ पकड़ा।

 

*एक को चाकू साथ भेजा जेल*

 

थाना कुतुबशेर पुलिस ने भी मुन्ना उर्फ डबल को छुरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी पर पहले भी तीन मुकदमे दर्ज है।

 

*पुलिस ने एक शराब तस्कर को को भेजा जेल*

 

थाना गंगोह पुलिस ने एक शराब माफिया सलीम को शराब सहित पकड़ा। पुलिस ने बिलाल पुत्र जमशेद को गिरफतार कर जेल भेजा।

 

*बेहट पुलिस ने चार को भेजा जेल*

 

बेहट पुलिस ने चार जुआरियो शौकिन,शकील,शमीम तथा इरशाद को जुआं खेलते वक्त गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को भेजा जेल।

 

*अबैध तमंचे के साथ दो गिरफ्तार*

 

थाना गागलहेडी पुलिस ने सुहेल व सारिक को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार क्या पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा।