चिलरा ://सरैयाहाट(दुमका)
=================
*सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत सरैयाहाट प्रखंड के चिलरा गाँव में LPG गैस का शिविर आयोजित*
■ झारखंड के मौजूदा हेमंत सरकार ने गाँवों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को फलीभूत करने के लिए ग्रामीण महिलाओं की रसोई को सुगम और हितकारी बनाने हेतु हर पंचायतों गाँवों में शिविर का आयोजन के तहत सरैयाहाट के मंडलडीह पंचायत अंतर्गत चिलरा गाँव में एल.पी जी. गैस शिविर का हुआ आयोजन
■ सरकार द्वारा प्रेरित इस गैस शिविर में गैस कंपनी के प्रशिक्षुओं द्वारा गाँव की महिलाओं को दी गैस-रसोई से संबंधित जरूरी जानकारी ।
■ गाँव के हर रसोई में अबतक भी नहीं पहुंच चुकी रसोई गैस सुविधाओं को सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंड के पंचायतों के गाँवों में लकड़ी-पत्तावाले धुआंयुक्त चूल्हे से आंखों को होनेवाले नुकसान से निजात पाने के लिए इच्छुक ग्रामीण महिलाओं आवश्यक भागीदारी हेतु शिविर का किया जा रहा है आयोजन ।
■ इस आयोजित शिविर में मंडलडीह पंचायत के चिलरा और निकट के पोषक क्षेत्र के गाँव की जागरूक उपस्थित महिलाओं ने भाग लिया ।
ब्यूरो रिपोर्ट, सरैयाहाट (दुमका)
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-