January 19, 2025

सरकारी गल्ले की दुकान पर दबंगों ने किया हंगामा-

Spread the love

*प्रयागराज: सरकारी गल्ले की दुकान पर दबंगों ने किया हंगामा_____*

 

आंगनबाड़ी कार्यकत्री से की अभद्रता, दो युवकों को पीटा, मुकदमा दर्ज

 

प्रयागराज: उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर सरकारी गल्ले की दुकान पर दबंगों ने जमकर तांडव किया| आंगनबाड़ी कार्यकत्री से अभद्रता की। वही गांव के ही दो युवक के विरोध करने पर दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला बलरामपुर बाजार का है जहां सरकारी गल्ले की दुकान पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व स्वयं सहायता समूह संघ अध्यक्ष द्वारा सरकारी गल्ले की दुकान पर लाभार्थियों को सरकारी राशन का वितरण कर रही थी। इतने में गांव की दबंगों ने पहुचकर तांडव मचा दिया। जहां गांव के ही 2 युवकों ने विरोध किया तो दबंगों द्वारा उन को जमकर पीटा।तथा वितरण के पंजीकरण रजिस्टर को फाड़ डाला। वही मारपीट में घायल युवकों ने पुलिस को सूचना दी।मारपीट में दोनों युवक लहूलुहान हो गए|

 

सरकारी गल्ले की दुकान के संचालक देवेश त्रिपाठी की तहरीर पर दो नामजद तथा दो अज्ञात पर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी हुई है।घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया|