सपा नेता के विद्यालय पर चला बाबा का बुलडोजर, ध्वस्त के साथ मुकदमा भी दर्ज-
जौनपुर- यूपी में अवैध कब्जा व अवैध निर्माण पर लगातार बाबा का बुलडोजर चल रहा है। जौनपुर प्रशासन ने सपा नेता और केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड जौनपुर के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र यादव के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने सराख्वाजा थाना क्षेत्र के जमीन पकड़ी गांव स्थित उनके विद्यालय पर जेसीबी चलवा दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि विद्यालय का निर्माण भीटा की जमीन पर अवैध रूप से करवाया गया था। जमीन का मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। जमीन भिट्ठा खाते की भूमि पर है। विद्यालय की मान्यता भी नहीं थी।
अतिक्रमण किए जाने के आरोप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सपा जितेंद्र यादव के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, सपा नेता जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि इस जमीन पर पहले से ही उनका कब्जा था।
नक्शा दुरुस्तीकरण का मुकदमा भी चल रहा है। स्कूल कक्षा चार तक का था, इसके लिए मान्यता की जरूरत नहीं होती है, फाइल पूरी करा दी गई है।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-