September 30, 2023

श्री नामदेव छीपा समाज रत्नागिरी में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक बसंत पंचमी महोत्सव मनाया -विजय परमार

Spread the love

श्री नामदेव छीपा समाज रत्नागिरी में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक बसंत पंचमी महोत्सव मनाया — विजय परमार

सर्व प्रथम संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज के ज्ञानोदय ‌दिवस पर संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज व सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का श्री गणेशाय किया उसके बाद ठीक समय पर स्वजातीय बंधुओं का सहपरिवार सहित आगमन हुआ शाम को ठीक आठ बजे संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज कि आरती लक्ष्मण भाई हंजारीमल चौहान के परिवार द्वारा आरती की गई।

सभी महानुभावों बारी बारी से आरती का आणंद लिया आरती में हमारे सहयोगी संस्था श्री नामदेव शिम्पी समाज रत्नागिरी के सभी पदाधिकारीयों की मोजुदगी रही

पुरा पंडाल विट्ठल विट्ठल के जय जयकार से गूंज उठा उसके बाद भोजन प्रसादी के लाभार्थी श्री विक्रम भाई वलदरा ने संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज के चरणों में भोग लगाया और सागर भाई डिसा वालों की ओर से नामदेवजी महाराज के चरणों में पंचमेवा प्रसादी का भी भोग लगाया उसके तत्पश्चात बसंत पंचमी महोत्सव में जिन जिन समाज बंधुओं ने सेवाओं का लाभ लिया उनको सम्मानित किया गया ।

भोजन प्रसादी के लाभार्थी विक्रम वलदरा वाले को राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा पहनाकर श्री नामदेव छीपा समाज रत्नागिरी के संरक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया ।

उन महानुभावों को संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान सत्कार किया है नामदेव शिम्पी समाज के उपाध्यक्ष महोदय श्री संतोष जी खटावकर व महिला अध्यक्ष को भी संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया

श्री नामदेव छीपा समाज रत्नागिरी के नेतृत्व में प्रत्येक महिने को‌ संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज की सामुहिक आरती किया जाता है उस कड़ी में छगन बी छीपा बरलूट वाले बंशीलाल बाबा गांव वाले गणेश सिनधरा वाले दिनेश नामा रोपसी वालों को संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का भी स्मृति चिन्ह देकर रमेश रामसिन वाले ने सत्कार किया। और विशेषकर इस बसंत पंचमी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए जिन समाज बंधुओं ने अपना अमूल्य समय निकालकर दिन रात प्रयत्न किया समाज बंधु अशोक सोलंकी तखतगढ़, दिनेश सोलंकी भरूडी, मुकेश तखतगढ़ , गणपतभाई तखतगढ़ , का भी संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का स्मृति चिन्ह देकर सत्कार कर उनका होंसला बुलंद किया

इस बसंत पंचमी महोत्सव के लिए सम्मानित चिन्ह की जगह एक सुंदर स्वयरुपी संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज की कांच की तस्वीरें तैयार किया गया था ताकि संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज कि सुबह-शाम परिवार सहितमिलकर ‌उनकी आरती सम्पन्न कर अपने धर्म और संस्कृति को आगे बढाया जाए उसके बाद बसंत पंचमी महोत्सव में पधारे हुए सभी समाज बंधुओं ओर रत्नागिरी में निवास करने वाले राजस्थानी भाईयों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भोजन प्रसादी का आनंद लिया और जय जयकारे के साथ आयोजन को समापन किया इस बसंत पंचमी महोत्सव में श्री नामदेव छीपा समाज के संरक्षक श्री दिनेश भाई नामा अशोक सोलंकी दिनेशभाई सोलंकी मुकेश भाई परिहार रमेश जी परारीया के नेतृत्व में यह आयोजन सम्पन्न किया गया और इस आयोजन कि व्यवस्था छगन बी छीपा ने अपनी जिम्मेदारी के साथ निभाया।