February 8, 2025

शिवकुटी पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर वारन्टी किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

शिवकुटी पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर वारन्टी किया गया गिरफ्तार

 

शिवकुटी प्रयागराज।अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान में शिवकुटी की पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर का एक वारन्टी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रयागराज में लागू होने के बाद नवागत पुलिस आयुक्त रमित शर्मा (आईपीएस)द्वारा जनपद प्रयागराज में अपराध को जीरो टॉलरेंस को लेकर अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु दिए गये निर्देश पर थाना शिवकुटी की पुलिस ने अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 02 इलाहाबाद के केस नं0255/13 मुकदमा1483/2010 से सम्बंधित हिस्ट्रीशीटर वारन्टी को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।उक्त गिरफ्तारी/थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल भगत हमराही सिपाही के साथ अपराधियों की तलाश कर रहे थे तभी थाना खुल्दाबाद से सम्बंधित हिस्ट्रीशीटर वारन्टी दीपक कुशवाहा पुत्र ईश्वरचन्द्र निवासी88ए रसूलाबाद शिवकुटी उम्र 40वर्ष की क्षेत्र में होने की खास सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद अपराधियो की तलाश में लगी शिवकुटी पुलिस ने घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व केस फाइल के अनुसार गिरफ्तार वारन्टी के विरुद्ध प्रयागराज थाना खुल्दाबाद, कर्नलगंज जार्जटाउन,करेली सिविललाइंस,आदि थानों को मिलाकर अलग अलग अपराध से जुड़े कुल 21मुकदमा दर्ज है। इतने मामले दर्ज होने से यह बात साबित होता है कि गिरफ्तार ब्यक्ति बहुत ही शातिर है।पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की गई।