शादी के 5 महीने बाद दंपती फंदे पर लटके:किराना व्यवसायी की पहली पत्नी ने 3 साल पहले किया था सुसाइड, हत्या का आरोप
भीलवाड़ा
किराना होलसेल व्यापारी ने पत्नी के साथ फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। यह उसकी दूसरी शादी है। दोनों के शव अलग-अलग कमरों में लटका मिला है। पहली पत्नी से 2 बेटियां हैं। सुसाइड से पहले बेटियों को दादा-दादी के घर भेज दिया था। शनिवार की देर रात होने के कारण पुलिस ने शव नहीं उतारा था। घर को लॉक कर दिया था। रविवार को सुबह ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में शवों को फंदे से उतारा गया। आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। यह मामला भीलवाड़ा के बीगोद कस्बे का है।
जानकारी के अनुसार, दशहरा मैदान क्षेत्र में रहने वाले दीपक नागौरी (32) व उसकी पत्नी कविता नागौरी (25) ने शनिवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल में बने अलग-अलग कमरों में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि कविता, दीपक की दूसरी पत्नी थी। दीपक की पहली पत्नी ने भी तीन साल पहले सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले दीपक ने बच्चों को छोटे भाई के पास रह रहे माता पिता के पास भेज दिया था
आत्महत्या की गुत्थी उलझी
पुलिस ने बताया कि दीपक और कविता के शव अलग-अलग कमरे में मिले हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी में से किसी ने पहले आत्महत्या की है। उसके बाद दूसरे ने भी आत्महत्या कर ली। इधर, परिजनों के पूछताछ में आत्महत्या जैसा कोई कारण सामने नहीं आया है। दीपक का कस्बे में व्यापार भी अच्छा चल रहा था। नई शादी होने से दंपती के बीच में विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही।
कविता के परिजनों का आरोप
पुलिस ने इस घटना की जानकारी चित्तौड़गढ़ के आवरी माता रहने वाले कविता के परिजनों को भी दी। मौके पर पहुंचे कविता के भाई कपिल व उसकी बुआ ने इस घटना पर संदेह जताया। कविता की हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।
भीलवाड़ा के बीगोद कस्बे में पति-पत्नी ने फंदे पर लटक सुसाइड कर लिया। दोनों की पांच महीने पहले शादी हुई थी। युवक किराणा होलसेल व्यापारी है और उसकी ये दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से उसके दो बेटियां है। देर जब दोनों ने फोन नहीं उठाया तो उनके घर पहुंचे। यहां अलग-अलग कमरों में दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात की वजह से पुलिस ने घर को लॉक कर दिया। रविवार सुबह ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में दोनों के शव फंदे से नीचे उतारे गए। अभी तक पुलिस को दोनों की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-