*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दिनांक 30.01.2023*
*शराब की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में शराब बिक्री व शराबियो पर अंकुश लगाने हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में उ0नि0 रिजवान अहमद द्वारा मय टीम के मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 081/22 धारा 60/63 आबकारी अधि व 272,353 भादवि से संबंधित अभियुक्त विजय पासवान पुत्र स्व0 श्यामबली निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबारलजनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
विजय पासवान पुत्र स्व0 श्यामबली निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
*अपराधिक इतिहास-*
i. मु0अ0सं0 081/22 धारा 60/63 आबकारी अधि व 272,353 भादवि0 थाना खोराबार, गोरखपुर
ii. मु0अ0सं0 1043/2017 धारा 323,324,504 भा0द0वि0 थाना खोराबार, गोरखपुर
*.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 रिजवान अहमद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. का0 कृष्ण कुमार दुबे थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-