*शराबी युवक की तालाब में डूबने से मौत*
*लोहता*। स्थानीय चंदापुर गाव के तालाब में शुक्रवार को दोपहर में मोहम्मद रजा 22 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक के भाई मुस्ताक द्वारा सूचना पाकर थानाध्यक्ष लोहता राजकुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर डूबे युवक को बाहर निकलवा कर पोस्ट मार्डम के लिये भेज दिया।
बताया जाता है कि मोहम्मद रजा शराब का आदी था शुक्रवार को वह जम कर शराब पिया और तालाब के किनारे सोगया। परिवार के लोग उसे घर चलने को कहकर चले गये कुछ देर बाद वह तालाब मे मुह धोने के लिये झुका काई मे फिसलन होने से वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया था।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-