October 13, 2024

वृद्ध जनों के उन्नयन ,विकास और कल्याण विषयक कार्यशाला हुई संपन्न लोगों ने की प्रशंसा-

Spread the love

वृद्ध जनों के उन्नयन ,विकास और कल्याण विषयक कार्यशाला हुई संपन्न लोगों ने की प्रशंसा।*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

जिला समाज कल्याण विभाग प्रयागराज के तत्वावधान में वृद्धजनों (पूर्व सैनिकों सहित) के उन्नयन विकास और कल्याण विषयक कार्यशाला सरस हाल विकास भवन प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व सैनिकों व विभागीय अधिकारियों के बीच संपन्न हुई जिसकी सभी वृद्ध जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

 

कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के तौर पर आर एस वर्मा आईएएस पूर्व कमिश्नर* ,विशिष्ट अतिथि पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल एवं डॉ इशान्या राज मनोवैज्ञानिक नैदानिक चिकित्सक मंच पर उपस्थित रहे, *अध्यक्षता त्रिनेत्र कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज* व संचालन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।

 

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात कार्यशाला में *उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ जनों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014* की जानकारी देते हुए उसके अंतर्गत सुलह अधिकारी श्रीमती वसुंधरा ने बताया कि हम लोग वृद्धजनों की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान निकालते हैं और जरूरत पड़ी तो सरकार की तरफ से नैनी में आधारशिला वृद्ध आश्रम है वहां पर निशुल्क सारी सुविधाओं के साथ रहने की व्यवस्था भी की जाती है महीने में लगभग 8-10 केश सामने आते हैं जिनका समाधान हर स्तर से किया जाता है इसी तरह अन्य कई सुलह अधिकारी शशि कांत, सुशील कुमार श्रीवास्तव, राहुल सिंह आदि ने कई अहम जानकारियां दिए व कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान भी निकाला गया ऐसा बताया।

 

इसी क्रम में *डॉक्टर इशन्याराज मनोचिकित्सक ने वृद्धावस्था में मानसिक बीमारियों व जेनेरिक बीमारियों के इलाज व उन से निदान पाने के कई उपाय बताएं जिससे वृद्धजन एक्टिव रहे जिसकी सभी ने तालियों से स्वागत किया*

 

इस अवसर पर श्यामसुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज व देश के अनुभव का खजाना है उनका जितना ख्याल रखा जाएगा उसका लाभ परिवार समाज व देश को मिलेगा पूर्व सैनिकों में मानवता सुरक्षा ,सेवा एवं समर्पण के संस्कार बहुत पहले से ही रहते हैं और ये इस देश के गौरवशाली नागरिक है तो इनके परिवारों में तालमेल ठीक बना रहता है सामंजस्य बना कर चलते हैं जिससे इनके बीच में ऐसी समस्याएं बहुत कम आती है हमें ऐसी जागरूकता आमजन के बीच पहुंचानी होगी जिससे वृद्ध जनों का सम्मान ,सुरक्षा , स्वास्थ्य ,खानपान आदि की देखभाल मानवीय भाव से होता रहे।वृद्ध जनों के उन्नयन ,विकास और कल्याण विषयक कार्यशाला हुई संपन्न लोगों ने की प्रशंसा।

 

जिला समाज कल्याण विभाग प्रयागराज के तत्वावधान में वृद्धजनों (पूर्व सैनिकों सहित) के उन्नयन विकास और कल्याण विषयक कार्यशाला सरस हाल विकास भवन प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व सैनिकों व विभागीय अधिकारियों के बीच संपन्न हुई जिसकी सभी वृद्ध जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर एस वर्मा आईएएस पूर्व कमिश्नर ,विशिष्ट अतिथि पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल एवं डॉ इशान्या राज मनोवैज्ञानिक नैदानिक चिकित्सक मंच पर उपस्थित रहे, अध्यक्षता त्रिनेत्र कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज व संचालन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने किया कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात कार्यशाला में उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ जनों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014 की जानकारी देते हुए उसके अंतर्गत सुलह अधिकारी श्रीमती वसुंधरा ने बताया कि हम लोग वृद्धजनों की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान निकालते हैं और जरूरत पड़ी तो सरकार की तरफ से नैनी में आधारशिला वृद्ध आश्रम है वहां पर निशुल्क सारी सुविधाओं के साथ रहने की व्यवस्था भी की जाती है महीने में लगभग 8-10 केश सामने आते हैं जिनका समाधान हर स्तर से किया जाता है।

 

इस अवसर पर *श्यामसुंदर सिंह पटेल ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज व देश के अनुभव का खजाना है उनका जितना ख्याल रखा जाएगा उसका लाभ परिवार समाज व देश को मिलेगा* पूर्व सैनिकों में मानवता सुरक्षा ,सेवा एवं समर्पण के संस्कार बहुत पहले से ही रहते हैं और ये इस देश के गौरवशाली नागरिक है तो इनके परिवारों में तालमेल ठीक बना रहता है सामंजस्य बना कर चलते हैं जिससे इनके बीच में ऐसी समस्याएं बहुत कम आती है हमें ऐसी जागरूकता आमजन के बीच पहुंचानी होगी जिससे वृद्ध जनों का सम्मान ,सुरक्षा , स्वास्थ्य ,खानपान आदि की देखभाल मानवीय भाव से होता रहे।

 

*इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर एस वर्मा ने बताया कि वृद्धजनों की सुविधाओं के लिए सरकार ने बहुत कुछ व्यवस्था कर रखी है लेकिन आमजन तक इसकी जानकारी बहुत कम है। एल्डर लाइन 14567 सरकार ने प्रारम्भ कि है जिससे वरिष्ठ नागरिक अपनी लगभग हर समस्या को बता कर समधन pa सकते है।इसी प्रकार उत्तर प्रदेश माता* *पिता एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण नियमावली 2014 में दी गई व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की।*

 

*अध्यक्षता कर रहे जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृद्ध जनों को आर्थिक न्याय ,सामाजिक न्याय व राजनीतिक न्याय की आवश्यकता होती है जिसे नियमावली के अनुसार हल किया जा रहा है* वरिष्ठ जनों के अनुभव व पूर्व सैनिकों की सजगता व जागरूकता से मार्गदर्शन लेते हुए हम इसे आगे बढ़ाएंगे वृद्धजनों के चेहरे में मुस्कान लाएंगे हमारी योजना है कि हम सब मिलकर वृद्धजन क्लब बनाए व इसकी नियमित सेवाएं वृद्धजनों को दी जाए अंत में धन्यवाद ज्ञापन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने किया व जलपान नाश्ता चाय के साथ कार्यशाला की संपन्नता हुई।

 

त्रिनेत्र कुमार सिंह

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज।

 

कार्यशाला संयोजक

शीतला प्रसाद श्रीवास्तव

संचालक कार्यशाला

जिला समाज कल्याण विभाग प्रयागराज

मोबाइल 91 98 81 3336

 

श्याम सुंदर सिंह पटेल

विशिष्ट अतिथि एवं मीडिया प्रभारी कार्यशाला

मोबाइल 9454 25 5801