*विधानसभा: विधायको को ‘ई-विधान’ प्रणाली का प्रशिक्षण प्रारम्भ*
सभी की सीटों पर लगे हैं, ‘ई-विधान’ युक्त टैबलेट्स
इन्ही टैबलेट्स पर हुआ करेगी विधायको की अटेंडेंस
NIC के एक्सपर्ट कर रहे हैं सभी को प्रशिक्षित
NIC के निदेशक राशिद हुसैन ने दी प्रणाली की जानकारी
नेवा सेवा केंद्र के बारे में भी बताया जा रहा
विधानसभा में ही बनाया गया है नेवा सेवा केंद्र
वन नेशन वन सर्विसेज पर आधारित है नेवा सेवा केंद्र
नेवा सिस्टम से ही नियंत्रित होंगे विधानसभा के सारे कार्य
नेवा सेवा के माध्यम से ही हो सकेगी विधानसभा में वोटिंग
नेवा सिस्टम से ही भाषण भी रिकार्ड हो सकेगा
नेवा ऐप का भी उपयोग कर सकेंगे विधायक गण
नेवा सिस्टम को लॉगिन करने के लिए टैबलेट्स में आईडी पासवर्ड दिया गया
विधानसभा ने नेवा सिस्टम के परिचालन के लिए तैयार किया बिंदुवार प्रशिक्षण मैटेरियल.
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-