*विद्युत विभाग,विजिलेंस टीम का नगर पंचायत सिराथू में पडा छापा_______*
कौशांबी ब्यूरो : बिजली चोरी रोकने के लिए शहर प्रवर्तन लखनऊ की टीम ने स्थानीय टीम के साथ नगर पंचायत सिराथू में बुधवार एसडीओ प्रभात कुमार यादव, जेई, जांद्रा भोषण विजिलेंस जेई,अरुण कुमार मिश्रा,शुरेश कुमार मिश्र सिराथू के धाता रोड पर बिजली विभाग एवं विजिलेंस टीम के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें बकाया बिल एवं जिनके यहां मीटर ना लगा था उनको मीटर लगवा के लिए कहा गया जिन का बिल काफी मात्रा में बकाया था उनका कनेक्शन भी काटा गया लगभग 12 कनेक्शन काटे गए आधा दर्जन मीटर भी लगाया गया। मौजूद कर्मचारी बिजली विभाग जागदीश यादव, राजेंद्रा कुमार, मनीष कुमार, संजीत कुमार, अनुप कुमार, एवं समस्त टीम के साथ छापे मारे गए|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-