वाराणसी/दिनांक 08 फरवरी, 2023 (सू0वि0)
*वन प्लेस डेवलपर द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये डूप्लेक्स का निर्माण किया गया है-सचिव, विप्रा*
वाराणसी। सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि वन प्लेस डेवलपर द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये डूप्लेक्स का निर्माण किया गया है। इन डूप्लेक्स भवनो मे अधिकाशं भवनो का एकल अवासीय शमन मानचित्र स्वीकृत है तथा 15 अवैध निर्माण के विरूद्ध उoप्रo नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी तथा उत्तर संतोषजनक प्राप्त न होने के कारण ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पारित ध्वस्तीरण आदेश के क्रम में ध्वस्तीकरण अभियान लगा कर स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी जा रही है। वन प्लेस ग्रुप द्वारा प्राधिकरण मे ले-आउट मानचित्र प्रस्तुत किया गया है, जो निस्तारण की प्रक्रिया में है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ