*लूट की घटना का सफल अनावरण: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल/ गिरफ्तार, दोनो के पैरों में लगी गोली; 01 तमंचा, 01 पिस्टल 02 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस व लूट के 10 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद*
दिनांक- 28.04.2022 को जितेश सिंह पुत्र इन्द्रदेव सिंह ग्राम दामा थाना मेंहनगर द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि वादी जनसेवा केन्द्र जो धन्नीपुर रानीपुर में है, सुबह 10.00 बजे घर से निकला गांव से निकल गया। धरनीपुर रानीपुर पुलिया के पास समय 11.30 बजे पहुँचने पर बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाश द्वारा अचानक तमंचा दिखाकर मेरे पास रखे हुए 1.5 लाख रूपये, लैपटाप व मोबाइल छिनकर बाइक से भाग गये, दो व्यक्तियों के पास तमंचा था, इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 192/22 धारा 392 भादवि बनाम तीन अज्ञात बदमाश पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक- 13.05.2022 को थाना प्रभारी मेंहनगर बसन्त लाल, उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह द्वारा शेकपुर मार्केट के पास चेकिंग की जा रही थी, मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो बदमाश के मोटरसाइकिल से शेखपुर होते हुए गोपालपुर के तरफ आ रहें है, जो ग्राम धरनीपुर रानीपुर पुलिया के पास लूट की घटना को कारित किये थे,
पुलिस बल द्वारा उक्त स्थल पर समय लगभग 20.00 बजे पहुँचकर उक्त बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गयी तो पुलिस वालों को देखकर हड़बड़ाते हुए वापस भागना चाहा कि पुलिस द्वारा पिछा किया गया, बाइक सवार बदमाश नही रूके, जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर किया गया। जवाबी कार्यवाही में थाना प्रभारी मेहनगर बसंत लाल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस मुठभेड़ में विवेक को गोली बाएं पैर में तथा पुनीत के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिनको इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 129 /2022 धारा 392/411 भादवि थाना मेंहनगर, आजमगढ़ ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. विवेक सिंह पुत्र राज नारायण सिंह ग्राम गंजोर थाना मेहनगर आजमगढ़
2. पुनीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह उर्फ रजनीश सिंह पुत्र रण वीर सिंह ग्राम भगासा थाना सरपतहां जौनपुर
*बरामदगी*
1- *पुनित के पास से*- 01 अदद तमंचा, 03 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
2- *विवेक के पास से*- 01 अदद पिस्टल, 03 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
3- 01 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 01 अदद फोन वादी का
4- 10 हजार रूपये लूट का
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1.थाना प्रभारी मेंहनगर श्री बसन्त लाल मय हमराह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-