*लूट की घटना का खुलासा लूट के रुपये व सामानों के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार* शंकरगढ़ प्रयागराज।जनपद प्रयागराज थाना शंकरगढ़ की पुलिसथाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का आज खुलासा करते हुए 24 घण्टे के अन्दर रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक तथा अवैध असलहों तथा आधा दर्जन बमो के साथ दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है उनसे सघन पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की गई।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्बारा अपराध मीटिंग में जिले के सभी थाने के प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षो को अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून ब्यवस्था कायम करने तथा अपराधियो की गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये निर्देश व आदेश पर शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उप निरीक्षक ऋतुराज सिंह अन्य पुलिस फोर्स की मदत से थाना शंकरगढ़ क्षेत्र नारीबारी बस स्टैण्ड में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए अन्तर्राजीय व हिस्ट्रीशीटर सौरभ तिवारी पुत्र बजरंग दत्त निवासी गोबरा संग्राम थाना शंकरगढ़ व हिम्मत सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सूती भठिगवा थाना जनेह रींवा मध्य प्रदेश खास सूचना पर पगुवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कल्याण पुर नाला के बीच नारीबारी रोड से आज गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को उनके पास 2500 रुपये, एक मोटरसाइकिल,01 तमंचा,03 जिन्दा कारतूस, 06 देशीबम, 01आधार कार्ड आदि सामान बरामद हुए है।पुलिस के अनुशार आरापियों की कुंडली खोजने पर सौरभ के खिलाफ थाना शंकरगढ़ में 11 व हिम्मत सिंह के विरुद्ध अलग अलग अपराध से जुड़े कुल 08 मुकदमे दर्ज मिले।उनसे सघन पूछताछ के बाद आगे की नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-