March 20, 2025

लहंगपुर बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर युवक का शव रख परिजनों ने सड़क जाम किया-

Spread the love

मिर्जापुरःलहंगपुर बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर युवक का शव रख परिजनों ने सड़क जाम किया, जिससे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर समाप्त करवाया। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र 27 वर्ष निवासी रानीबारी कल शाम घायल अवस्था में मिला था। जिसे सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां से इलाहाबाद ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना बताया था। लेकिन परिजन हत्या के मुकदमा दर्ज करने के लिए मांग कर रहे थे।