* लखनऊ की RML MEHROTRA LAB में चल रहा कोरोना टेस्टिंग में नेगेटिव को भी पॉज़िटिव बनाने का खेल*
*लखनऊ में कोरोना बेहद ज़ोरों पर इसमें कोई शक नहीं है लेकिन बढ़ती गिनती को और बढ़ाने के खेल में कुछ प्राइवेट लैब भी पीछे नहीं हैं। प्राइवेट लैब से कोविड परीक्षण में पॉज़िटिव पाए जाने वाले कुछ मरीज़ों की तत्काल ही जाँच जब KGMC या बलरामपुर अस्पताल जैसे सरकारी संस्थानों से करायी गयी तो वही मरीज़ कोविड नेगेटिव पाए गए यह मामला कहीं और का नहीं लखनऊ के प्रतिष्ठित संस्था RML mehlotra pathology का है। पूरी दुनिया में कहीं भी कोरोना पर कोई ऐसी थ्योरी या केस नहीं है पाया गया जिसमें सुबह मरीज़ कोविड पॉज़िटिव रहा हो शाम को नेगेटिव हो गया हो, बड़े बड़े वैज्ञानिक भी एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर से कोविड संक्रमण को ख़त्म होने में सात से चौदह दिन का समय लगने की बात कह रहें हैं। बताते चले कि जब एक व्यक्ति किसी प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाता है और positve पाया जाता तो आनन- फ़ानन में उसके घर के सभी सदस्य किसी सरकारी टेस्टिंग का इंतज़ार किए बग़ैर भाग कर उसी लैब से टेस्ट करवाते हैं जिससे उस प्राइवेट लैब के व्यापार में वृद्धि होती है प्राइवेट लैब टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव आने का मुख्य कारण यह भी है, साथ ही जब से सरकार ने टेस्टिंग की क़ीमतों को नियंत्रित किया है तबसे ऐसे फ़र्ज़ी मामलों में तेज़ी देखने को मिली है । कोरोना नियंत्रण में सरकार को प्राइवेट टेस्टिंग पर नकेल कसने की ज़रूरत है अन्यथा ऐसी मनमानी से परिणाम बहुत गम्भीर हो सकते हैं।*
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-