लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष में कई क्रॉस वोटिंग
यशवंत सिन्हा को यूपी से 111 वोट मिले
राजभर के अलग होने के बाद विपक्ष के पास 121 वोट थे
विपक्ष के 121 वोटों में सिन्हा को मिले सिर्फ 111
विपक्ष के कम से कम 7-10 विधायकों ने क्रॉस वोट किया
राष्ट्रीय लोकदल के 8 वोट की स्थिति स्पष्ट नहीं
समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
कांग्रेस के पास विपक्ष में 2 वोट थे
द्रौपदी मुर्मू को यूपी से 287 वोट मिले हैं
यूपी के 3 विधायकों के वोट अवैध हुए हैं
यूपी में विपक्ष में 7-10 वोट क्रॉस हुए हैं
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-