June 13, 2025

रामनगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के ढलान पर पिकअप व बाईक टक्कर, बाईक सवार की मौके पर ही मौत-

Spread the love

रामनगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के ढलान पर UP 62 BN 9708 सुपर स्प्लेंडर एवं पिकअप UP 65 KT 1348 में टक्कर हों गईं जिसमे सुपर स्प्लेंडर सवार की मौके पर ही मौत हो गई । जिसकी पहचान सतीश कुमार गौतम पुत्र स्व0 विजय कुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी करौर जघई थाना मीरगंज जौनपुर के रूप में हुई है। पिकअप चालक हादसे के बाद पिकअप छोड़कर भाग निकला है

 

मौके पर पहुंचे सूजाबाद चौकी प्रभारी कुँवर अंशुमान सिंह ने मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है ।

 

👇👇