रामनगर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के ढलान पर UP 62 BN 9708 सुपर स्प्लेंडर एवं पिकअप UP 65 KT 1348 में टक्कर हों गईं जिसमे सुपर स्प्लेंडर सवार की मौके पर ही मौत हो गई । जिसकी पहचान सतीश कुमार गौतम पुत्र स्व0 विजय कुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी करौर जघई थाना मीरगंज जौनपुर के रूप में हुई है। पिकअप चालक हादसे के बाद पिकअप छोड़कर भाग निकला है
मौके पर पहुंचे सूजाबाद चौकी प्रभारी कुँवर अंशुमान सिंह ने मृतक के घर वालों को सूचना दे दी है ।
??
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-