November 26, 2023

राजातालाब थाना क्षेत्र में 88 हजार लूट की झूठी सूचना से परेशान हुई पुलिस-

Spread the love

*राजातालाब थाना क्षेत्र में 88 हजार लूट की झूठी सूचना से परेशान हुई पुलिस*

 

*राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई पुलिस चौकी अंतर्गत राजापुर मोड़ पर रात में मैजिक चालक से लूट की सूचना निकली फर्जी, लेनदेन के मामले को लेकर मैजिक चालक लालू यादव द्वारा दी गयी थी लूट की फर्जी सूचना। पुलिस ने जब दोनों पक्षों को पकड़कर पूछताछ किया तो मामला लेनदेन का निकला, शिकायत कर्ता ने स्वीकार किया कि वह गलत सूचना दिया था। पुलिस द्वारा उसे आइंदा इस तरह की गलत सूचना देने पर कार्रवाई की बात भी कही गयी। इस लूट की सूचना को लेकर पुलिस को भी काफी परेशान होना पड़ा।*

 

*शिकायतकर्ता लालू प्रसाद का वीडियो…*